युवक के घर से देसी कट्टा बरामद, लोगों को कर रहा था भयभीत

गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी के पहाड़पुर गांव में एक युवक के घर से देसी कट्टा बरामद किया गया है. युवक का नाम इजाउल अंसारी है. युवक को बीती शाम ही पकड़ा गया है. मामले को लेकर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़ा गया इजाउल अंसारी स्थानीय लोगों को देसी कट्टा लेकर डरा-धमका रहा था. इसकी सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के घर से देसी कट्टा बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि टीम बनाकर कार्रवाई की गयी. पहले आरोपी का पता लगाया गया. जब टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो आरोपी के घर से देसी कट्टा हाथ लगा. पुलिस द्वारा सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 28/24 में अवैध आर्म्स अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पकड़ाये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है. आपराधिक इतिहास के मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पत्नी को प्रताड़ित करने का पूर्व में केस दर्ज हैं, जिसमें जेल भी गया है. प्रेस वार्ता में नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, गुलाब किस्पोट्टा, छापेमारी दल में ध्रुव कुमार, सच्चिदानंद सिंह, सुनील कमारदास, आशीष कुमार दास आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *