युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले रूस का 267 ड्रोन अटैक, यूक्रेन में हड़कंप

Russia Attack: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 24 फरवरी को तीन साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से एक को अंजाम दिया. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने एक ही हमले में 267 ड्रोन दागे, जो अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था. ये हमले यूक्रेन के 13 से अधिक शहरों में हुए, जिनमें खार्कीव, पोल्टावा, सुमी, कीव, चेर्निहिव, मिकोलेव और ओडेसा शामिल हैं.

यह हमला ऐसे समय हुआ जब सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन में शांति वार्ता चल रही थी, लेकिन इस बैठक में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं. यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इगनात ने कहा कि रूस ने रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन तैनात किए थे, जिनमें से 138 को इंटरसेप्ट किया गया और 119 को जैम कर दिया गया, जिससे वे कोई नुकसान नहीं पहुँचा सके. हालांकि, इस हमले के दौरान रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं, जिससे यूक्रेन के पांच शहरों को नुकसान पहुँचा.

इसे भी पढ़ें: 25 से 28 तक तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट 

यूक्रेनी अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि बाकी बचे 10 ड्रोन का क्या हुआ, लेकिन सैन्य सूत्रों के अनुसार, कीव सहित कई शहरों पर हमले किए गए थे. इस हमले के दौरान यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने कई रूसी ड्रोन नष्ट किए. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने इस घटना का वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि वायु रक्षा प्रणाली ने कई हमलावर ड्रोन को गिरा दिया. पिछले कुछ महीनों से रूस लगातार ऐसे हमले कर रहा है, जिससे यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली पर दबाव डाला जा सके. शनिवार रात को हुए एक अन्य रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के क्रिवी रिह शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्सकी ने रूस के इस हमले की निंदा करते हुए इसे “एरियल टेरर” करार दिया और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से समर्थन की अपील की. ज़ेलेन्सकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि रूस ने युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले 267 ड्रोन लॉन्च किए, जो अब तक का सबसे बड़ा हमला है. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले सप्ताह में रूस ने 1,150 ड्रोन, 1,400 से अधिक एरियल बम और 35 मिसाइलें यूक्रेन पर दागी थीं.

इसे भी पढ़ें: महिला ने सांपों को ऐसे धोया जैसे कपड़े, देखें वीडियो

इस बीच, अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की और यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की. क्रेमलिन ने इस बातचीत को सकारात्मक बताया और इसे रूस के अंतरराष्ट्रीय अलगाव के तीन साल बाद एक नई शुरुआत के रूप में देखा.

हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी पर निशाना साधते हुए यह दावा किया कि युद्ध की शुरुआत कीव ने की थी और ज़ेलेन्सकी का नेतृत्व अव्यवस्थित है. उनके इस बयान से यूरोप और कीव में चिंता बढ़ गई, विशेष रूप से उस बैठक के बाद जिसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया था. यूक्रेन पर रूस के बढ़ते हमलों और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हो रहे बदलावों के बीच यह संघर्ष और जटिल होता जा रहा है. पश्चिमी देशों के समर्थन के बावजूद यूक्रेन को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि रूस अपनी सैन्य ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: क्या 2500 रुपए दिल्ली में महिलाओं को नहीं मिलेंगे? सीएम रेखा गुप्ता बोली खजाना खाली!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *