यशस्वी की उड़ान ने बेन डकेट को दिखाए तारे, पीछे दौड़ते हुए लपका जबरदस्त कैच, Video

Yashasvi Jaiswal: कैच लेना एक बात होती है, लेकिन कई कैच यादगार बन जाते हैं. ऐन मौके पर कैच मैच भी जिता देते हैं. क्रिकेट मैदान पर कहावत भी काफी प्रचलित है; कैच लो मैच जीतो. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा. गेंद का पीछा करते हुए उन्होंने उल्टी दौड़ लगाई और हवा में छलांग लगाकर एक आकर्षक कैच ने लोगों को हैरान कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच आज नागपुर में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने मौका दिया गया. यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को ओडीआई कैप पहनाई गई. इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर भारत को राहत की सांस दिलाई.

दरअसल इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने आज आक्रामक बल्लेबाजी का रुख अख्तियार किया था. एक समय पर 9 ओवर में ही इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे. बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाजों की विशेषकर हर्षित राणा की अच्छी खासी धुनाई की. लेकिन 10वें ओवर में राणा की दूसरी गेंद पर शॉर्ट पिच गेंद फेंकी जिसे बेन डकेट संभाल नहीं पाए. गेंद डकेट की उम्मीद से कहीं ज्यादा उछली और पुल पर टॉप-एज लगा. यशस्वी जायसवाल ने मिड-विकेट से काफी पीछे दौड़ लगाई. उन्हें अपनी नज़रें गेंद पर रखनी थीं और अपने कंधों के ऊपर से देखना था. उन्हें यह सब करते हुए भी गति बनाए रखनी थी और फिर दोनों हाथों से गेंद को पकड़ने के लिए डाइव को परफ़ेक्ट टाइमिंग से लगाना था. यह निश्चित रूप से एक फील्डर का विकेट था. उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग से दूसरे सेट बैटर को भी वापस भेजा.

बेन डकेट 29 गेंद पर 38 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित राणा ने हैरी ब्रूक को भी आउट कर दिया. इससे पहले फिलिप साल्ट ने ताबड़तोड़ हमला किया. साल्ट ने हर्षित राणा के दूसरे ओवर में 26 रन ठोक डाले. हालांकि हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने रन आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

ताजा समाचार तक इंग्लैड ने पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं. कप्तान बटलर ने अर्धशतक लगाया, लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर वे चकमा खा गए और हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे. हर्षित राणा 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज हैं, जबकि जडेजा और अक्षर ने 1-1 विकेट झटके हैं. फिलहाल जैकब बेथेल और लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *