मुथुकुमारन जेगाथीसन बने विनर, सौंदर्या रही फर्स्ट रनरअप, मिली इतनी प्राइज मनी

Bigg Boss Tamil 8 Winner: 105 दिनों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, बिग बॉस तमिल सीजन 8 का खत्म हो गया और जिस कंटेस्टेंट ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया है, वह कोई और नहीं बल्कि मुथुकुमारन जेगाथीसन है. विजय सेतुपति की ओर से होस्ट किए जाने वाले रियालिटी शो में मुथुकुमारन ने सौंदर्या, वीजे विशाल, पवित्रा लक्ष्मी और रेयान को हराकर जीत हासिल की. उन्हें चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 40 लाख प्राइज मनी भी मिले.

मुथुकुमारन बने बिग बॉस तमिल 8 के विजेता

मुथुकुमारन ने अपने जबरदस्त गेम प्ले से दर्शकों का दिल जीत लिया. फैंस को शुरुआत से ही एक्टर की जर्नी पसंद आई थी. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जीत पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह भाई हमारा जीत गया… काफी मजा आया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”मुथुकुमारन ने अपने गेम से साबित कर दिया कि वह विनर है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप रियल विनर थे हैं और हमेशा रहेंगे.”

यह कंटेस्टेंट हुए आउट

फिनाले के दौरान एलिमिनेशन ने दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा. रेयान बाहर निकलने वाले पहले व्यक्ति थे, उनके बाद पवित्रा लक्ष्मी थीं. दोनों मंच पर होस्ट के साथ शामिल हुए और अपने परिवारों और साथी प्रतियोगियों के साथ कुछ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट किए. वीजे विशाल जाने वाले अगले खिलाड़ी थे, जिससे प्रतियोगिता अंतिम दो-मुथुकुमारन और सौंदर्यारिया तक सीमित हो गई. होस्ट ने मुथुकुमारन को विजेता घोषित किया. वहीं फर्स्ट रनरअप सौंदर्या रहीं.

यह भी पढ़ें- Rajat Dalal के विनर नहीं बनने पर फैंस का फूटा गुस्सा, बोले- सबकुछ फिक्स रहता…

यह भी पढ़ें- Rajat Dalal Evicted: रजत दलाल नहीं बन सके बिग बॉस 18 के विनर, हुआ शॉकिंग एविक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *