मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट पुल से युवक ने नदी में कूदकर दी जान, बचाने की जगह वीडियो बनाते रहे राहगीर
मुजफ्फरपुर: शहर के अखाड़ाघाट पुल से बुधवार की शाम एक युवक ने नदी में छलांग लगा दिया. राहगीरों के शोर मचाने के बाद स्थानीय नाविक नदी में उसकी जान बचाने के लिए उतर गए. लेकिन, जब तक युवक के पास पहुंचते तब तक वह पानी में डूब गया था. तीन नाविकों ने काफी देर तक उसकी नदी में डूबने वाले जगह पर खोजबीन की. करीब 25 मिनट बाद उसको नदी से बाहर निकाला गया. जब तक उसको बाहर लाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक युवक की उम्र 20 साल है. वह काले रंग का जिंस व लाल रंग का टीशर्ट पहने हुए है. सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप के अलावा जिला पुलिस के ग्रुप में भी युवक की तस्वीर को शेयर किया है.
वीडियो बनाते रहे लोग
राहगीरों का कहना है कि युवक सिकंदरपुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था. जैसे ही आधा पुल पार किया कि वह रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूद गया. राहगीर शोर मचाते रहे लेकिन, वह किसी की नहीं सुना. युवक को नदी में ऊब- डूब करता देखकर स्थानीय नाविक नाव लेकर नदी में उतर गए. जब तक उसके पास आते वह पानी में डूब चुका था. वहीं, अखाड़ाघाट पुल पर सैकड़ों राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी थी. कोई व्यक्ति उसकी जान बचाने के लिए नदी में नहीं कूदा. बस सब अपने हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बना रहे थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नहीं हो पाई मृतक की पहचान
युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. करीब 20 मिनट बाद नाविक युवक को नदी से खोज कर बाहर निकाला. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानेदार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक युवक अखाड़ाघाट पुल से नदी में छलांग लगा दी है. सूचना पर पुलिस टीम पहुंच. नाविक ने शव को बाहर निकाला. लेकिन, युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार बंद को लेकर राहुल गांधी पर बरसे सम्राट चौधरी, बोले- पिकनिक मनाने आते हैं कांग्रेस सासंद