मुंबई इंडियंस ने अपने घर बुलाकर केकेआर को रौंदा, पहले 116 पर किया आउट, फिर 8 विकेट से हराया

IPL 2025 MI vs KKR: अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस ने चमक बिखेर दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने से शान से 8 विकेट से जीत दर्ज की. वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम 16.2 ओवर में 116 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों को पानी पिला दी. मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने चार विकेट चटकाकर केकेआर की कमर तोड़ दी. दीपक चाहर ने दो विकेट अपने नाम किए. जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवर में 121 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. Mumbai Indians beat Kolkata Knight Riders by 8 wickets

केकेआर की बल्लेबाजी निकली फिसड्डी

बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को शुरुआती झटका पहले ही ओवर में लगा जब ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद केकेआर संभल नहीं पाई. टीम ने पावर प्ले में अपने चार बल्लेबाजों को गंवा दिया, वह भी 41 के स्कोर पर. अश्विनी कुमार की घातक गेंदबाजी का केकेआर के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

केकेआार के लिए सबसे अधिक 26 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए. उन्होंने 16 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का लगाया. हार्दिक पांड्या ने नमन धीर के हाथों उन्हें कैच कराकर उनकी पारी को समाप्त किया. 12 गेंद पर 22 रन रमनदीप सिंह ने बनाए, जिन्हें सेंटनर ने आउट किया. अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का शिकार किया. इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे के विकेट चटकाए.

मुंबई ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई थी. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे. लेकिन रियान रिकल्टन ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव भी 9 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने दो छक्के और तीन चौका लगाया. रिकल्टन के बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके निकले. मुंबई ने 12.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. यह मुंबई की तीन मैचों में पहली जीत है. इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि, हार के कारण केकेआर दसवें नंबर पर फिसल गई है.

ये भी पढ़ें…

कौन हैं अश्विनी कुमार, डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर अजिक्य रहाणे की निकाल दी हवा

स्टेडियम में मैच देख रही थी सुहाना और अनन्या, टीम का हालत देख लटक गया मुंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *