मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन, तीसरी बार टूटा दिल्ली का दिल
WPL Final 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया.
WPL Final 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराकर मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दिल्ली कैपिल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 141 रन ही बना पाई.
लगातार तीसरी बार दिल्ली को मिली हार
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगातार तीसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 2023 के फाइनल में दिल्ली को मुंबई से ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उस समय मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया था. फिर 2024 में बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
मुंबई की ओर हरमनप्रीत कौर ने खेली अर्धशतकीय पारी
मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. जबकि जी कमलिनी ने 10 और अमनजोत कौर ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मुंबई के सभी बैटरों ने निराश किया.
दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन मैरिजेन कप्प ने बनाए
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैरिजेन कप्प ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 26 गेंदों में 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली. हालांकि इस पारी के बावजूद वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाई. दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग ने 13, जेस जोनासेन 13, जेमिमा रोड्रिग्स 30, शेफाली वर्मा 4 रन ही बना पाईं. हालांकि दिल्ली की ओर से निकी प्रसाद ने आखिरी दम तक हिम्मत नहीं हारी और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करती रही. उन्होंने 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों की नाबाद पारी खेली.