मानसून की बरसात में गिर गया सोना, चांदी की चमक पड़ गई फीकी
Gold Price Updates: कमजोर वैश्विक रुझानों की वजह से भारी बारिश के दौरान बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना लुढ़क गया. वहीं, चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई. ऑल इंडिया बुलियन्स एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में 700 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. 99.9% शुद्धता वाला सोना अब 98,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि पिछले सत्र में यह 99,120 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 600 रुपये गिरकर 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मंगलवार को इसकी कीमत 98,600 रुपये रही थी.
चांदी में भी आई कमजोरी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. बुधवार को चांदी 800 रुपये गिरकर 1,04,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई, जबकि मंगलवार को यह 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
वैश्विक संकेत और डॉलर की मजबूती से सोने में गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और फेडरल रिजर्व की सख्त मौद्रिक नीति के संकेतों ने सोने की कीमतों पर दबाव डाला है. डॉलर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर के पास कारोबार कर रहा है, जिससे सोने की निवेश मांग कम हुई है.
वैश्विक बाजार में सोना 3,300 डॉलर से नीचे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट आई है. हाजिर सोना 11.66 डॉलर (0.35%) गिरकर 3,289.81 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. मेहता इक्विटीज के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा कि अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं और नए व्यापारिक तनाव भी बाजार को प्रभावित कर रहे हैं.
ट्रंप के शुल्क फैसलों से निवेशकों में चिंता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से पहले टैरिफ में कोई ढील न देने की बात दोहराई है. उन्होंने तांबे पर 50% शुल्क और कुछ दवाओं पर 200% संभावित शुल्क लगाया है. इस घोषणा से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता की आशंका बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें: अदाणी के बाद अनिल अग्रवाल की कंपनी पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर का हमला, ग्रुप ने आरोप नकारे
क्या आगे और गिरेगी कीमतें?
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिकी फेड ब्याज दरों को ऊंचा बनाए रखता है और डॉलर मजबूत बना रहता है, तो आने वाले समय में सोने की कीमतों में और गिरावट देखी जा सकती है. निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में लग गई लॉटरी, एसआईपी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.