मां के डांटने पर गायब हो गई थी दो बहनें, सारण से हुई बरामद

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के बैंकमेन कॉलोनी से बीते 19 मार्च को गायब हुए दो किशोरी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं बरामद किशोरी की मेडिकल जांच कराने की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने मंगलवार को मीडिया को दी.

19 मार्च को दर्ज हुई थी शिकायत

बताया गया कि बीते 19 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के बैंकमेन कॉलोनी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने नगर थाना की पुलिस से अपनी दो नाबालिग बच्ची के गायब होने की शिकायत की थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह बैंकमेन कॉलोनी में पिछले काफी समय से किराये के मकान में रहकर सिविल कोर्ट में वकालत करता है. बीते 19 मार्च की शाम से उसकी दो पुत्री अचानक गायब हो गयी. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. शिकायत मिलने पर नगर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी.

सारण जिले में मिली थी बच्चियों की लोकेशन

इसी दौरान तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पता चला कि दोनों बच्ची सारण जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर गांव में है. इसके बाद पुलिस टीम ने वहां से दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने मौके से इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

मां के डांटने पर बिना बताये घर से निकली थीं दोनों बहनें

पुलिस जांच में पता चला कि मां के डांटने पर दोनों बच्ची घर से निकली थी. इसी दौरान आरोपित छोटू कुमार दोनाें बच्चियों को बहला- फुसला कर सारण ले गया. वहां बच्ची के माता-पिता को सूचना दिए बिना अपने घर पर रखे हुए था. जांच के क्रम में पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्ची को बरामद कर लिया. बच्चियों को बरामद कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. बच्चियों का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनाें को सौंप दिया जायेगा. इस मामले में एक आरोपित फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस ने इन आरोपितों को किया गिरफ्तार

छोटू कुमार, पिता-राजनाथ पासवान, ग्राम-मानस नया पानापुर, थाना-अकिलपुर, जिला-सारण

राजनाथ पासवान, पिता-स्व लक्ष्मण पासवान, ग्राम-मानस नया पानापुर, थाना-अकिलपुर, जिला-सारण

ममता देवी, पति-ब्रिज किशोर पासवान, ग्राम-मानस नया पानापुर, थाना-अकिलपुर, जिला-सारण

बासमती देवी, पति-राजनाथ पासवान, ग्राम- मानस नया पानापुर, थाना-अकिलपुर, जिला-सारण

इसे भी पढ़ें : अमित शाह से मुलाकात के बाद वक्फ बिल पर समर्थन का ऐलान,  JDU और लोजपा ने सांसदों को जारी किया व्हीप  

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill: वक्फ बिल पर PM मोदी को मिला बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का साथ, बोले- हम सब एक साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *