महिलाओं के सशक्तिकरण, जलनिकासी और बुनियादी ढांचे पर रहेगा फोकस

Delhi Budget 2025-26: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि वित्त वर्ष 2025-26 का बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे, जलनिकासी और प्रदूषण नियंत्रण पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि यह बजट ‘विकसित दिल्ली’ के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

बजट सत्र और प्रमुख पहल

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा और 25 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. सरकार ने बजट तैयार करने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव मांगे थे, जिसमें पेशेवरों और नागरिकों से ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से सुझाव प्राप्त हुए. कुल 3,303 सुझाव ईमेल से और 6,982 सुझाव व्हाट्सएप के जरिए मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में बुनियादी सुविधाओं में सुधार, रोजगार सृजन और प्रदूषण नियंत्रण जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा, जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने और यमुना नदी की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर जोर

इस बजट में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं शामिल की जाएंगी. दिल्ली सरकार कौशल विकास, स्वरोजगार और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना बना रही है. इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी.

बुनियादी ढांचे और जल प्रबंधन में सुधार

दिल्ली में जलनिकासी और यमुना की सफाई को लेकर सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है. मानसून के दौरान जलभराव की समस्या को हल करने के लिए नए ड्रेनेज सिस्टम विकसित किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी नई योजनाएं लाई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कितनी मिलती है पेंशन, उनके पास कितनी है संपत्ति?

‘विकसित दिल्ली’ के सपने को साकार करने की पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ के विजन को साकार करना है. सरकार की प्राथमिकता नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और दिल्ली को एक आधुनिक और स्वच्छ शहर बनाना है.

इसे भी पढ़ें: Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत को कितनी मिलती थी सैलरी, किस कंपनी में करते थे काम?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *