मई 2025 से इन iPhone पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, कहीं आपका फोन भी ल‍िस्‍ट में तो नहीं – WhatsApp will stop working on these iPhone from May 2025 check list in hindi – hindi news, tech news

Last Updated:

अगर आप iPhone यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए है. WhatsApp ने घोषणा की है कि मई 2025 से कुछ iPhone मॉडल्स पर उसका सपोर्ट बंद हो जाएगा. इसका मतलब है कि इन iPhone पर WhatsApp काम नहीं करेगा. 

मई 2025 से इन iPhone पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp

इन आईफोन पर काम नहीं करेगा वॉट्सऐप

हाइलाइट्स

  • मई 2025 से कुछ iPhone मॉडल्स पर WhatsApp सपोर्ट बंद होगा.
  • iPhone 5s, 6, और 6 Plus पर WhatsApp काम नहीं करेगा.
  • WhatsApp केवल iOS 15.1 या उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करेगा.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शायद अब आपको अपग्रेड करने का समय आ गया है – खासकर अगर आप WhatsApp पर निर्भर रहते हैं. 5 मई 2025 से, WhatsApp कुछ iPhones पर काम करना बंद कर देगा जो अभी भी पुराने iOS वर्जन पर चल रहे हैं.

मैसेजिंग ऐप का कहना है कि यह केवल iOS 15.1 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhones को ही सपोर्ट करेगा. इसका मतलब है कि अगर आपका फोन अपडेट नहीं हुआ है – या अपडेट नहीं हो सकता – तो आप पूरी तरह से WhatsApp का एक्सेस खो देंगे.

कौन से iPhones होंगे प्रभावित?
वो डिवाइस जिनमें अब WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा, उनमें शामिल हैं:
-iPhone 5s
-iPhone 6
-iPhone 6 Plus

WhatsApp Business यूजर्स, ध्यान दें
यह बदलाव सिर्फ रेगुलर यूजर्स को ही प्रभावित नहीं करता. अगर आप पुराने iPhone पर WhatsApp Business का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको भी अपने डिवाइस को अपग्रेड करना पड़ेगा ताकि आप इन टूल्स का उपयोग जारी रख सकें.

ऐसा क्यों हो रहा है
WhatsApp का कहना है कि वह नियमित रूप से अपने सपोर्टेड डिवाइस की समीक्षा करता है और पुराने डिवाइस को हटाता है ताकि सुरक्षा में सुधार हो सके और नए फीचर्स के लिए जगह बनाई जा सके. कंपनी ने अपने अपडेटेड FAQ में कहा क‍ि डिवाइस और सॉफ्टवेयर अक्सर बदलते रहते हैं और पुराने फोन में अक्सर ऐप के नए वर्जन के लिए जरूरी फंक्शनलिटी नहीं होती.

आप क्या कर सकते हैं?
अगर आपका फोन इस सूची में है, तो आपको WhatsApp का उपयोग जारी रखने के लिए एक नया iPhone लेना होगा. iPhone 8 और iPhone X जैसे मॉडल अभी भी काम करेंगे, लेकिन चूंकि इन्हें भी प्रमुख अपडेट मिलना बंद हो गए हैं, इसलिए हो सकता है कि ये भी लंबे समय तक समर्थित न रहें.

hometech

मई 2025 से इन iPhone पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *