भौतिक विज्ञान, विद्युत् (Electricity)
भौतिक विज्ञान, विद्युत् (Electricity)
विद्युत् (Electricity)
1. जब काँच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़ –
(a) ऋणावेशित हो जाती है
(b) धनावेशित हो जाती है
(c) उदासीन रहती है
(d) पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित
2. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके –
(a) आन्तरिक पृष्ठ पर रहता है
(b) बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(c) कुछ आन्तरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता
(d) सभी सत्य है
3. दो विद्युत् आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है –
(a) एम्पियर का नियम
(b) कूलॉम का नियम
(c) फैराडे का नियम
(d) ओम का नियम
4. यदि दो विद्युत् आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विद्युत् बल का मान हो जाएगा-
(a) आधा
(b) दूना
(c) चौगुना
(d) एक-चौथाई
5. समान आवेशों में होता है-
(a) आकर्षण
(b) आसंजन
(c) विकर्षण
(d) संसंजन
6. जब एबोनाइट की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ते हैं तो एबोनाइट की छड़ –
(a) ऋणावेशित हो जाती है
(b) धनावेशित हो जाती है.
(c) उदासीन रहती है
(d) पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित
7. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) पोजिट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन
8. आप कार में जा रहे हैं। यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए –
(a) कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे
(b) कार की खिड़कियाँ खोल देंगे
(c) कार से उतरकर नीचे बैठ जाएगे
(d) कार के ऊपर बैठ जाएंगे
9. “दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमांनुपाती होता है। “—यह नियम –
(a) ओम का नियम
(b) किरचॉफ का नियम
(c) कूलॉम का नियम
(d) फैराडे का नियम
10. किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा मापा जाता है, उन बिन्दुओं के बीच के –
(a) प्रतिरोध को
(b) विभवान्तर को
(c) धारा को
(d) विद्युत धारा की प्रबलता को
11. धातुएँ विद्युत् की सुचालक होती हैं, क्योंकि –
(a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं
(b) उनके परमाणु हल्के होते हैं
(c) उनका गलनांक ऊँचा होता है
(d) उपर्युक्त सभी
12. निम्न में से कौन-सा पदार्थ विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है –
(a) चाँदी
(b) ताँबा
(c) सोना
(d) अभ्रक
13. अति चालक का लक्षण है –
(a) उच्च पारगम्यता
(b) निम्न पारगम्यता
(c) शून्य पारगम्यता
(d) अनन्त पारगम्यता
14. निम्नलिखित में कौन अर्द्धचालक नहीं है ?
(a) जर्मेनियम
(b) सिलिकॉन
(c) सेलेनियम
(d) आर्सेनिक
15. ऐसे पदार्थ जिनमें सामान्य अवस्था में मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते, लेकिन विशेष परिस्थितियों जैसे उच्च ताप या अशुद्धि मिलाने पर मुक्त इलेक्ट्रॉन प्राप्त किये जा सकते हैं, कहलाते हैं –
(a) सुचालक पदार्थ
(b) कुचालक पदार्थ
(c) अचालक पदार्थ
(d) अर्द्धचालक पदार्थ
16. ताप के बढ़ाने पर चालक पदार्थों का वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत् चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) वैद्युत् प्रतिरोध बढ़ता है जबकि वैद्युत् चालकता घटती है
(b) वैद्युत् प्रतिरोध घटता है जबकि वैद्युत् चालकता बढ़ती है
(c) वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत् चालकता दोनों बढ़ता है
(d) वैद्युत् प्रतिरोध एवं वैद्युत् चालकता दोनों घटता है
17. ताँबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्योंकि –
(a) इसका गलनांक अधिक होता है
(b) यह सस्ता होता है
(c) यह बहुत टिकाऊ होता है
(d) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है
18. एम्पियर मात्रक है –
(a) प्रकाश तीव्रता की
(b) विद्युत् आवेश का
(c) विद्युत् धारा का
(d) चुम्बकीय क्षेत्र का
19. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नहीं बहती यदि वे होती है –
(a) समान आवेश पर
(b) समान धारिता पर
(c) समान विभव पर
(d) समान प्रतिरोध पर
20. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित किया जाता है –
(a) डायनेमो द्वारा
(b) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
(c) रेक्टिफायर द्वारा
(d) मोटर द्वारा
21. विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू-सम्पर्कित किया जाता है। इसका कारण है-
(a) यदि लघु पथन हो जाएं तो धारा भूमि में चली जाएगी
(b) इससे विद्युत का क्षय नहीं होता है
(c) यह विद्युत् परिपथ का पूर्ण करता है:
(d) इससे विद्युत् का उच्चावचन (Fluctuation) दूर हो जाता है
22. विद्युत् उपकरण में अर्थ (Earth) का उपयोग होता है –
(a) खर्च को कम करने के लिए
(b) क्योंकि उपकरण 3फेज में काम करते हैं
(c) सुरक्षा के लिए
(d फ्यूज के रुप में
23. एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है-
(a) शून्य
(b) एक
(c) 1 से कम
(d) अनन्त
24. किसी परिपथ में एक बिन्दु पर मिलने वाली धाराओं का बीजीय योग होता है-
(a) अनंत
(b) शून्य
(c) शून्य व अनंत के बीच
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
25. एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है। यदि इसे 110 वोल्ट के स्रोत से जोड़ा जाए तो इससे कितनी धारा प्रवाहित होगी ?
(a) 0.5A
(b) 0.25A
(c) 4A
(d) 1.25A
26. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है –
(a) एम्पियर
(b) कूलॉम
(c) हेनरी
(d) ओम
27. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं-
(a) श्रेणीक्रम में
(b) मिश्रित क्रम में
(c) समानान्तर क्रम में
(d) किसी भी क्रम में
28. “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा का समानुपाती होता है ।” यह नियम है-
(a) कूलॉम का नियम
(b) फैराडे का नियम
(c) जूल का नियम
(d) ओम का नियम
29. यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध-
(a) आधा रह जाएगा
(b) दुगुना हो जाएगा
(c) एक-चौथाई रह जाएगा
(d) तिगुना हो जएगा
30. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है-
(a) ओम
(b) ओम-मीटर
(c) ओम/मीटर
(d) ओम/मीटर ²
31. एक तार की लम्बाई L मीटर है, तार को खींचकर उसकी लम्बाई 2L मीटर कर दी जाती ; अब तार का प्रतिरोध हो जाएगा –
(a) पहले का दोगुना
(b) पहले का चार गुना
(c) पहले का एक-चौथाई
(d) अपरिवर्तित रहेगा
32. एक समान शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है-
(a) जिंक
(b) गंधक का अम्ल
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) मैंगनीज डाइऑक्साइड
33. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है—
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b)सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुतजल
34. शुष्क सेल है—
(a) प्रथमिक सेल
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) चतुर्थक सेल
35. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(a) गैल्वेनाइजेशन
(b) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(c) आयनन
(d) इनमें से कोई नहीं
36. “वैद्युत अपघटन की क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए पदार्थ की मात्रा सम्पूर्ण प्रवाहित आवेश के अनुक्रमानुपाती होता है।” यह नियम है –
(a) फैरोडे का विद्युत् अपघटन संबंधी प्रथम नियम
(b) फैराडे का विद्युत् अपघटन संबंधी द्वितीय नियम
(c) फैराडे का विद्युत् अपघटन संबंधी तृतीय नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
37. “यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था जैसे-ताप आदि में कोई परिवर्तन न हो तो चालक के सिरों पर लगाया गया विभवान्तर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है।” यह नियम है –
(a) कलॉम का नियम
(b) ओम का नियम
(c) फैराडे का नियम
(d) किरचॉफ का नियम
38. फैराडे का नियम सम्बन्धित है –
(a) विद्युत अपघटन से
(b) गैसों के दाब से
(c) विद्युत् विच्छेदन से
(d) विद्युत् प्रसार से
39. एक फ्यूज तार का उपयोग ….. के लिए होता है-
(a) हानि पहुँचाए बिना उच्च विद्युत् धारा को प्रवाहित करना
(b) अत्यधिक धारा प्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने
(c) किसी व्यक्ति को विद्युत् झटकों से बचाने
(d) इनमें से कोई नहीं
40. सामान्य वैद्युत् उपकरणों के लिए फ्यूज तार में निम्नलिखित गुण होने चाहिए –
1. मोटा तार
2. पतला तार
3. निम्न गलनांक मिश्रधातु
4. उच्च गलनांक मिश्रधातु
(a) 1 और 3
(b) 1 और 4
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4
41. फ्यूज तार की विशेषता होती है-
(a) उच्च प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक
(b) निम्न प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
(c) उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
(d) निम्न प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक
42. बिजली सप्लाई मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है। बिजली के फ्यूज के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
(a) यह मेंस स्विच के साथ समानान्तर में संयोजित होता है
(b) यह मुख्यत: सिल्वर मिश्रधातुओं से बना होता है
(c) इसका गलनांक निम्न होता है
(d) इसका प्रतिरोध अति, उच्च होता है
43. एक विद्युत सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है –
(a) संचारण में विद्युत् ऊर्जा के खर्च को कम करने के लिये
(b) वोल्टेज के स्तर को स्थिर रखने के लिए
(c) सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत् धारा को रोकने के लिए
(d) विद्युत् तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए
44. फ्यूज (fuse) का सिद्धांत है –
(a) विद्युत् का रासायनिक प्रभाव
(b) विद्युत् का यांत्रिक प्रभाव
(c) विद्युत् का ऊष्मीय प्रभाव
(d) विद्युत् का चुम्बकीय प्रभाव
45. आमतौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होनेवाली तार किस पदार्थ की बनी होती है ?
(a) टिन
(b) सीसा
(c) निकिल
(d) टिन और सीसे का एक मिश्रधातु
46. एक बिजली के फ्यूज तार (Fuse Wire) में सामान्य अनुप्रयोगों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा गुण समूह का होना आवश्यक है ?
(a) मोटा तार, उच्च गलनांक की मिश्रधातु, कम लम्बाई
(b) मोटा तार, निम्न गलनांक की मिश्रधातु, अधिक लम्बाई
(c) कम लम्बाई, निम्न गलनांक की मिश्रधातु, पतला तार
(d) अधिक लम्बाई, निम्न गलनांक की मिश्रधातु, पतला तार
47. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लेड
(d) टंगस्टन
48. बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है, क्योंकि–
(a) बल्ब के अन्दर निर्वात् में वायु तेजी से प्रवेश करती है
(b) बल्ब के अन्दर विस्फोटक गैस होती है
(c) बल्ब का फिलामेन्ट वायु से किग्रा करता है
(d) बल्ब के अंदर की गैस अचानक प्रसारित होती है
49. बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह से क्यों निकाल दी जाती है ?
(a) टंगस्टन तन्तु के उपचयन को रोकने के लिए
(b) बल्ब के फूंट जाने से रोकने के लिए
(c) अवशोषण के कारण प्रकाश की हानि को रोकने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. बिजली के बल्ब के मुकाबले फ्लूरोसेन्ट ट्यूब अधिक पसन्द की जाती है क्यों कि –
(a) उसकी रोशनी देने वाली सतह बड़ी होती है
(b) वोल्टता की घंट-बढ़ का उस पर असर नहीं पड़ता
(c) ट्यूब में विद्युत् ऊर्जा लगभग पूरी तरह से प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है
(d) उसकी रोशनी आँखों के लिए हानिकारक नहीं होती
51. निम्न में से कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेन्ट के रूप में प्रयोग होती है ?
(a) लौह
(b) मोलिब्डेनम
(c) चाँदी
(d) टंगस्टन
52. नाइक्रोम के तार हीटिंग एलीमेन्ट (Heating Element) के रूप में प्रयुक्त किये जाते हैं, क्यों कि –
(a) इसके तार खींचे जा सकते हैं.
(b) इसका विशिष्ट प्रतिरोध उच्च है
(c) लाल तप्त होने पर ऑक्साइड नहीं बनाता है
(d) उपर्युक्त (b) और (c) दोनों के कारण
53. ट्यूब लाइट (Tube Light) में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है ?
(a) 30-40%
(b) 40-50%
(c) 50– 60%
(d) 60-70%
54. विद्युत् धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर आधारित घरेलू उपकरण है –
(a) विद्युत् हीटर
(b) विद्युत् बल्ब
(c) ट्यूब लाइट
(d) उपर्युक्त सभी
55. यदि 100 वाट वाले 10 बल्ब प्रतिदिन 1 घण्टा जलते हैं, तो का मान होगा-
(a) 1 यूनिट
(b) 100kWh
(c) 10 यूनिट
(d) 10 kWh
56. यदि 100 वाट का एक बल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे जलाया जाता है तो 30 दिन में 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से कितना खर्च लगेगा ?
(a) 10.50 रु०
(b) 8.50 रु०
(c) 7.50 रु०
(d) 9.50 रु०
57. किलोवाट घण्टा (kwh) मात्रक है –
(a) ऊर्जा का
(b) शक्ति का
(c) विद्युत् आवेश का
(d) विद्युत् धारा का
58. बिजली की खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है ?
1 वाटेज
2. वोल्टेज
3. ओम
4. एम्पियर
निम्नांकित कूटों में से सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) 1 एवं 4
59. 100 वाट का बिजली का बल्ब यदि 10 घण्टे जले तो बिजली का खर्च होगा-
(a) 0.1 इकाई
(b) 1 इकाई
(c) 10 इकाई
(d) 100 इकाई
60. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ?
(a) ग्राहम बेल
b) लॉर्ड लिस्टर
(c) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(d) आइन्स्टीन
61. तड़ित चालकं बनाये जाते हैं-
(a) लोहे के
(b) एलुमिनियम के
(c) ताँबे के
(d) इस्पात के
62. नीचे कथन ‘A’ तथा कारण ‘R’ दिये गये हैं। अध्ययन करके सही उत्तर नीचे दिये कूटों से चुनिए-
कथन (A) : तड़ित चालक इमारतों को नष्ट होने से बचाते हैं
कारण (R) : ये आवेश को पृथ्वी तक भेज देते हैं
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही है और R, A का सही कारण है ।
(b ) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही कारण नहीं है ।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है ।
63. विद्युत् बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है, परन्तु तन्तु ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका कारण है –
(a) तन्तु में तारों की अपेक्षा अधिक धारा बहती है
(b) तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा कम होता है
(c) तन्तुका प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है
(d) धारा प्रवाहित करने से केवल टंगस्टन धातु ही चमकती है
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here