भौतिक विज्ञान, प्रकाश (Light)
भौतिक विज्ञान, प्रकाश (Light)
प्रकाश (Light)
1. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं-
(a) परमाणु
(b) न्यूट्रॉन
(c) पोजिट्रॉन
(d) फोटॉन
2. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्ध्य तरंग
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. प्रकाश का तरंग सिद्धान्त किसके द्वारा प्रस्थापित किया गया था ?
(a) न्यूटन के द्वारा
(b) हाइगेन्स के द्वारा
(c) प्लांक के द्वारा
(d) फैराडे के द्वारा
4. निम्नलिख्तिा में से किस घटना के आधार पर प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि होती हैं ?
(a) द्विअपवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) ध्रुवण
(d) परावर्तन
5. प्रकाश एक प्रकार की विद्युत् चुम्बकीय तरंग हैं । यह सर्वप्रथम किसने बताया?
(a) न्यूटन
(b) हाइगेन्स
(c) ग्रेमाल्डी
(d) मैक्सवेल
6. किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है ?
(a) ग्रेमाल्डी
(b) यंग
(c) मैक्सवेल
(d) फोकाल्ट
7. प्रकाश विद्युत् प्रभाव का प्रतिपादन किया-
(a) काम्पटन
(b) मैक्सवेल
(c) आइन्स्टीन
(d) न्यूटन
8. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?
(a) विवर्तन परावर्तन
(b) ध्रुवण
(c) परवर्तन
(d) अपवर्तन
9. किसी अवरोध की कोर (किनारे) से प्रकाश का मुड़ना कहलाता है-
(a) विक्षेपण
(b) विवर्तन
(c) अपवर्तन
(d) व्यतिकरण
10. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त प्रकाश के तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है ?
(a) न्यूटन का कणिका सिद्धान्त
(b) व्यतिकरण का सिद्धान्त
(c) प्रकाश का विद्युत् चुम्बकीय तरंग सिद्धान्त
(d) इनमें से कोई नहीं
11. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है-
(a) तरंग के समान
(b) कण के समान
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान
(d) तरंग एवं कण के समान नहीं
12. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते हैं-
(a) प्रकाश का अपवर्तन
(b) प्रकाश का परावर्तन
(c) प्रकाश का विवर्तन
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
13. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं –
(a) तीक्ष्ण
(b) प्रगामी
(c) अनुप्रस्थ
(d) अनुदैर्घ्य
14. सूर्य 4×1026 जूल प्रति सेकेण्ड की दर से ऊर्जा दे रहा है। सूर्य से इतनी ऊर्जा निकलने से उसका द्रव्यमान किस दर से कम हो रहा है ?
(a) 4 x 107 kg s-1
(b) 4 x 109 kg s-1
(c) 4 x 1011 kg s-1
(d) 4 x 1013 kg s-1
15. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) रोमर
(d) माइकेल्सन
16. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है –
(a) हीरे में
(b) निर्वात् में
(c) पानी में
(d) काँच में
17. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति –
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) वैसी ही रहती है
(d) सहसा गिर जाती है
18. जल, काँच व हीरे में प्रकाश की चाल निम्न क्रम में होती है-
(a) हीरा > काँच > जल
(b) जल > काँच > हीरा
(c) काँच > हीरा > जल
(d) हीरा > जल काँच
19. चन्द्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है ?
(a) 8 मिनट
(b) 8 सेकेंण्ड
(c) 1 सेकेण्ड
(d) 100 सेकेण्ड
20. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है, लगभग –
(a) 4.2 सेकेण्ड
(b) 4.8 सेकेण्ड
(c) 8.5 सेकेण्ड
(d) 3.6 सेकेण्ड
21. प्रकाश की गति है—
(a) 9 × 102 m / s
(b) 3 ×1011 m/s
(c) 3 ×108 m/s
(d) 2×104 m/s
22. सूर्यग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है ?
(a) वर्णमण्डल
(b) किरीट (कोरोना)
(c) प्रभामण्डल
(d) कोई भाग नहीं
23. पूर्ण सूर्यग्रहण का अधिकतम समय होता है –
(a) 250 सेकेण्ड
(b) 460 सेकेण्ड
(c) 500 सेकेण्ड
(d) 600 सेकेण्ड
24. सूर्य ग्रहण तब होता है, जब –
(a) चंद्रमा बीच में हो
(b) पृथ्वी बीच में हो
(c) सूर्य बीच में हो
(d) सूर्य, चन्द्रमा तथा पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उस रेखां में न हो ।
25. चन्द्रग्रहण घटित होता है-
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(c) अर्द्धचन्द्र के दिन
(d) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन
26. सूर्यग्रहण कब होता है ?
(a) प्रतिपदा ( अमावस्या)
(b) पूर्णिमा को
(c) किसी भी दिन
(d) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
27. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि –
(a) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है
(b) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है
(c) वह बहुत कठोर होता है
(d) उसके सुनिश्चित विदलन तल होते हैं
28. पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा एक सिक्का किस कारण थोड़ा उठा हुआ प्रतीत होता है?
(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(c) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(d) प्रकाश के परिक्षेपण के कारण
29. पानी में लटकाकर बैठे हुए व्यक्ति को उसका पैर मुड़ा हुआ और छोटा दिखायी पड़ता –
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) विव्वर्तन के कारण
(d) परिक्षेपण के कारण
30. जब एक काम्पेक्ट डिस्क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है –
(a) परावर्तन एवं विवर्तन की परिघटना के आधार पर
(b) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(c) विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(d) अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
31. जल के अंदर पड़ी हुई मछली किस कारण से अपनी वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर उठी हुई दिखाई देती है ?
(a) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(c) प्रकाश के ध्रुवन के कारण
(d) प्रकाश के परावर्तन के कारण
32. जल के अंदर मौजूद व्यक्ति को किस कारण जल की सतह से ऊपर की वस्तु अपनी वास्तविक स्थिति से अपेक्षाकृत अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होती है ?
(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के विवर्तन के कारण
(c) प्रकाश के व्यतिकरण के कारण
(b) प्रकाश के परावर्तन के कारण
33. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबोई गई छड़ी गुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
(a) परावर्तन
(b) न्यूटन का गति नियम
(c) अपवर्तन
(d) उत्पलावान
34. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है, तो वह –
(a) सीधी दिशा में चली जाती है,
(b) अभिलम्ब की ओर झुक जाती है
(c) अभिलम्ब से दूर हटती है
(d) इनमें से कोई नहीं
35. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है—
(a) हीरे से काँच में
(b) जल से काँच में
(c) वायु से जल में
(d) वायु से काँच में
36. इन्द्रधनुष बनने का कारण है –
(a) वायुमण्डल में सूर्य की किरणों का जल बूँदों के द्वारा परावर्तन
(b) वायुमण्डल में सूर्य की किरणों का धूलकणों के द्वारा परावर्तन
(c) प्रकाश का प्रकीर्णन
(d) प्रकाश का ध्रुवण
37. मृगतृष्णा (Mirage) उदाहरण है –
(a) अपवर्तन का
(b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
(c) विक्षेपण का
(d) विवर्तन का
38. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एण्डोस्कोपी (Endoscopy) आधारित है –
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर
(b) व्यतिकरण परिघटना पर
(c) विवर्तन परिघटना पर
(d) ध्रुवण परिघटना पर
39. प्रकाशिक तन्तु में किस सिद्धान्त का उपयोग किया जाता है ?
(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) क्रमिक अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
40. हीरा चमकदार दिखायी देता है –
(a) परावर्तन के कारण
(b) अपवर्तन के कारण
(c) सामूहिक आन्तरिक परावर्तन के कारण
(d) प्रकीर्णन के कारण
41. चटका हुआ काँच चटकीला प्रतीत होता है—
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) व्यतिकरण के कारण
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
42. मृगतृष्णा बनने का कारण है –
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(b) विसरण
(c) परावर्तन
(d) अपवर्तन
43. इन्द्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
(a) 7
(b) 10
(c) 12
(d) 5
44. रेगिस्तान मरीचिका जैसी घटना का कारण है –
(a) प्रकाश का अपवर्तन
(b) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण
(c) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का प्रकीर्णन
45. इन्द्रधनुष ….. के कारण होता है –
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) प्रकीर्णन
(d) परावर्तन एवं अपवर्तन
46. इन्द्रधनुष कैसे बनता है ?
(a) प्रकाश के परावर्तन से
(b) प्रकाश के अपवर्तन से
(c) अपवर्तन तथा प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से
(d) प्रकाश के विसरण से
47. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
(a) विवर्तन के कारण
(b) अपवर्तन के कारण
(c) प्रकीर्णन के कारण
(d) परावर्तन के कारण
48. महासागर का रंग नीला दिखायी देता है, क्योंकि उसपर गिरने वाला प्रकाश –
(a) परावर्तित हो जाता है
(b) अपवर्तित हो जाता है
(c) अवशोषित हो जाता है
(d) प्रकीर्णित हो जाता है
49. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है, क्योंकि –
(a) सूर्य के प्रकाश में अन्य रंगों की अपेक्षा नीला रंग अधिक है
(b) छोटी तरंगदैर्घ्य वाला प्रकाश बड़ी तरंग दैर्घ्य वाले प्रकाश की अपेक्षा वायुमंडल के द्वारा अधिक प्रकीर्णित होता है
(c) नेत्र पीले रंग के लिये अधिक संवेदनशील है
(d) वायुमण्डल लम्बी तरंगों को छोटी तरंगों की अपेक्षा अधिक अवशोषित करता है
50. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है –
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) धूलकण
(c) हीलियम
(d) जलवाष्प
51. अन्तरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है ?
(a) गहरा नीला
(b) लाल
(c) काला
(d) सफेद
52. उगते एवं डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि-
(a) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(b) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है.
(c) लाल रंग का प्रकीर्णन नहीं होता है
(d) उगते व डूबतें समय सूर्य का ताप अधिक होता है
53. खतरे के संकेतों के लिये लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि—
(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(b) यह आँखों के लिये आरामदायक होता है
(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है 4
54. समुद्र नीला प्रतीत होता है—
(a) अधिक गहराई के कारण
(b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) जल के नीले रंग के कारण
(d) जल की ऊपरी सतह के कारण
55. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है –
(a) परावर्तन के कारण
(b) प्रकीर्णन के कारण
(c) अपवर्तन के कारण
(d) विवर्तन के कारण
56. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है ?
(a) बैंगनी
(b) पीला
(c) लाल
(d) नीला
57. समुद्र का जल नीला होने का कारण है –
(a) समुद्री जल की अशुद्धियों द्वारा नीला प्रकाश का अपवर्तन
(b) समुद्री जल द्वारा नीले आकाश का परावर्तन
(c ) जल के अणुओं द्वारा नीले रंग के अतिरिक्त अन्य रंगों का अवशोषण
(d) जल के अणुओं द्वारा नीले प्रकाश का प्रकीर्णन
58. सुखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है ?
(a) यह एक प्रकाशीय भ्रम है
(b) इसका कारण परावर्तन है
(c) इसका कारण अपवर्तन है
(d) इसका कारण प्रकीर्णन है
59. आकाश नीला प्रतीत होता है, क्योंकि –
(a) नीली गैसें ऊपर जाती हैं
(b) वायु में प्रदूषण विद्यमान है
(c) सितारे नीला प्रकाश प्रक्षेपित करते हैं
(d) वातावरण के वायुकण सूर्य किरणें विकीर्णित करते हैं ।
60. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ?
(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) अपवर्तन और परिक्षेपण
(d) ध्रुवण और व्यतिकरण
61. कार में दृश्यावलोकन के लिये किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) बेलनाकार दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) समतल दर्पण
62. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है ?
(a) समतल दर्पण
(b) समतल उत्तल दर्पण
(c) अवतल दर्पण
(d) उत्तल दर्पण
63. दांत के डाक्टर का दर्पण होता है-
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) बेलनाकार दर्पण
64. कार की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(a) समतल
(b) गोलीय उत्तल
(c) परवलयाकार अवतल
(d) समतल उत्तल
65. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं –
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं
66. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे ?
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) गोलीय दर्पण
(d) उत्तल दर्पण
67. मानव आँख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?
(a) वास्तविक तथा उल्टा
(b) वास्तविक तथा सीधा
(c) आभासी तथा उल्टा
(d) आभासी तथा सीधा
68. 1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी –
(a) 1.5 मीटर
(b) 0.75 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 2 मीटर
69. जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ?
(a) दो
(b) एक
(c) छह दो
(d) अनन्त
70. समतल दर्पणों को 90° के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबत्ती जल रही है । दर्पण में मोमबत्ती के कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) अनन्त
71. जब समतल दर्पणों की सहायता से किसी वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिये दर्पणों के बीच कितना कोण होना चाहिए ?
(a) 0°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 45°
72. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
73. अभिसारी लेन्स वह होता है जो –
(a) किरणें फैलाता है
(b) किरणें एकत्रित करता है
(c) काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
74. अपसारी लेन्स वह होता है, जो –
(a) किरणें फैलाता है
(b) किरणें एकत्रित करता है
(c) काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
75. वायु का बुलबुला जल में व्यवहार करेगा –
(a) उत्तल लेंस की भाँति
(b) अवतल लेंस की भाँति
(c) समतल-उत्तल लेंस की भाँति
(d) समतल-अवतल लेंस की भाँति
76. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता –
(a) उत्तल दर्पण
(b) उत्तल लेन्स
(c) अवतल दर्पण
(d) अवतल लेन्स
77. जल के अन्दर वायु का बुलबुला व्यवहार करता है—
(a) द्विफोकसी लेन्स जैसा
(b) अभिसारी लेन्स जैसा
(c) अपसारी लेन्स जैसा
(d) शंक्वाकार लेन्स जैसा
78. लेन्स (Lens) की क्षमता का मात्रक होता है –
(a) ऑप्टर
(b) डायोप्टर
(c) ल्यूमेन
(d) लक्स
79. धूप के चश्मे की क्षमता होती है –
(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 2 डायोप्टर
(d) 4 डायोप्टर
80. एक लेंस का फोकसान्तर 25 सेमी० है। उसकी क्षमता होगी –
(a) + 2D
(b) + 4D
(c) – 2D
(d) –4D
81. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 0.2 मीटर है। इसकी क्षमता होगी –
(a) +2 D
(b) – 2D
(c) – 4D
(d) +5D
82. यदि किसी ऐनक के लेन्स का पावर +2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी –
(a) 200 सेमी०
(b) 100 सेमी०
(c) 50 सेमी०
(d) 2 सेमी०
83. एक उत्तल लेन्स को जब पानी में डुबाया जाता है तो उसकी क्षमता-
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
84. प्रिज्म (Prism) में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन कहलाता है-
(a) प्रकाश का परावर्तन
(c) प्रकाश का विवर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(d) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण
85. प्रिज्म से गुजरने पर सूर्य के प्रकाश की किरणें विभिन्न रंगों में विभक्त हो जाती हैं, क्योंकि-
(a) प्रकाश किरणें विद्युत् चुम्बकीय तरंगें हैं .
(b) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का विचलन होता है
(c) प्रिज्म की दो सतहों पर किरणों का अपवर्तन होता है
(d) विभिन्न रंगों की किरणों का विचलन भिन्न-भिनन होता है
86. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 7
87. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है तो जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है –
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) पीला
(d) आसमानी
88. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है –
(a) लाल
(b) पीला
(c) बैंगनी
(d) हरा
89. प्राथमिक रंग है-
(a) प्रकृति में पाये जाने वाले रंग
(b) इन्द्रधनुष के रंग
(c) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग
(d) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किये जा सकते हैं।
90. प्राथमिक रंग कौन-कौन से हैं ?
(a) लाल, हरा व नीला
(b) नीला, पीला व हरा
(c) लाल, कत्थई व पीला
(d) पीला, बैंगनी व नीला
91. श्वेत प्रकाश का अपने विभिन्न रंगों में अलग होने की क्रिया को कहते हैं –
(a) प्रकीर्णन
(b) परिक्षेपण
(c) विवर्तन
(d) वर्ण-विक्षेपण
92. प्रकाश के वर्णक्रम में निम्न में से किसका तरंगदैर्घ्य न्यूनतम है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) पीला
93. निम्नलिखित में से किस रंग का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है ?
(a) नीला
(b) पीला
(c) हरा
(d) लाल
94. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है ?
(a) नारंगी और नीला
(b) स्वेत और काला
(c) पीला और नीला
(d) लाल और हरा
95. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह –
(a) अवशोषित करता है
(b) अपवर्तित करता है
(c) परावर्तित करता है
(d) प्रकीर्णित करता है
96. यदि किसी कमरे में हरा विद्युत् बल्ब लगा हो तो लाल वस्त्र दिखायी देगा –
(a) पीले रंग का
(b) नारंगी रंग का
(c) काले रंग का
(d) नीले रंग का
97. कुछ परिवहन वाहनों में अतिरिक्त पीली बत्तियाँ होती हैं। ऐसा इसलिये किया जाता है, क्योंकि-
(a) बत्ती पीली होने से वाहन सुन्दर दिखलायी देता
(b) पीली बत्ती कम विद्युत् ऊर्जा खर्च करती है
(c) पीली प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखायी देता है। अतः कोहरे वाली रातों में पीली बत्ती काम आती है
(d) पीली प्रकाश सड़क पर चलते हुए व्यक्तियों की आँखों में चमक उत्पन्न नहीं करता है
98. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है ?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता हैं
(b) फिलटर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है ।
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है ।
99. लाल काँच को अधिक ताप पर गर्म करने पर दिखाई देगा –
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here