भौतिक विज्ञान, ऊष्मा (Heat )

भौतिक विज्ञान, ऊष्मा (Heat )

ऊष्मा (Heat )

1. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं –
(a) की चाल बढ़ जाएगी
(b) की ऊर्जा कम हो जाएगी
(c) का भार बढ़ जाएगा
(d) का भार घट जाएगा
2. किसी वस्तु का ताप किसका सूचक है ?
(a) उसके अणुओं की कुल ऊर्जा का
(b) उसके अणुओं की औसत ऊर्जा का
 (c) उसके अणुओं के कुल वेग का
 (d) उसके अणुओं के औसत गतिज ऊर्जा का
3. वस्तु का ताप सूचित करता है कि सम्पर्क करने पर ऊष्मा-
(a) उस वस्तु से अपेक्षाकृत अधिक ताप पर की वस्तु में प्रवाहित होगी
 (b) अपेक्षाकृत कम ताप की वस्तु में उस वस्तु से प्रवाहित होगी
(c) उस वस्तु से पृथ्वी में प्रवाहित होगी
(d) पृथ्वी से उस वस्तु में प्रवाहित होगी
4. किसीवस्तु के ताप में वृद्धि का अर्थ है कि वस्तु की –
(a) गतिज ऊर्जा बढ़ गई है
(b) स्थितिज ऊर्जा बढ़ गई है
(c) यांत्रिक ऊर्जा बढ़ गई है
(d) ऊष्मीय ऊर्जा बढ़ गई है
5. जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तब उसके अणुओं –
(a) की ऊर्जा बढ़ जाती हैं
(b) की चाल घट जाती है
(c) का द्रव्यमान बढ़ जाता है.
(d) का भार बढ़ जाता
6. ऊष्मा (Heat) एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?
(a) डेवी
(b) रमफोर्ड
(c) सेल्सियस
(d) फॉरेनहाइट
 7. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिय?
(a) रमफोर्ड
(b) जूल
 (c) डेवी
(d) सेल्सियस
8. जब कभी कार्य ऊष्मा में बदलता है या ऊष्मा कार्य में बदलती है तो किये गये कार्य व उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात एक स्थिरांक होता है जिसे ऊष्मा का यांत्रिक तुल्यांक कहते हैं । इसका मान होता है –
(a) 4186 जूल/किलो कैलोरी
(b) 4.186 जूल/कैलोरी
(c) 4.186×107
(d) उपर्युक्त सभी
9. निम्न में से कौन सही है ?
(a) W/Q = J
(b) W x Q = J
(c) Q/W =J
(d) J/Q = W
10. जब कुछ पानी का लगातार मंथन (Churning) किया जाता है तब उसका ताप बढ़ जाता है । इस क्रिया में  –
(a) ऊष्मा ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है
(b) ऊष्मीय ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मा ऊर्जा में होता है
(c) यांत्रिक ऊर्जा का रूपान्तरण ऊष्मीय ऊर्जा में होता है
 (d) ऊष्मीय ऊर्जा का रूपान्तरण यांत्रिक ऊर्जा में होता है
11. सामान्य ताप पर किसी पात्र में जल को यदि भार युक्त मथनी से मंथन (Churning) करते हैं तो उसके ताप में –
(a) वृद्धि होगी
(b) कमी होगी
(c) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
12. झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप-
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) न घटता है न बढ़ता है
(d) इनमें से कोई नहीं
13. ऊष्मा का SI मात्रक है –
(a) वाट
(b) एम्पियर
(c) जूल
(d) न्यूटन
14. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?
(a) कैलोरी
(b) किलोकैलोरी
c) जूल
(d) डिग्री सेल्सियस
15. ताप का SI मात्रक है –
(a) केल्विन
 (b) सेल्सियस
(c) सेन्टीग्रेड
(d) फॉरेनहाइट
16. 1 किलोकैलोरी ऊष्मा का मान होता है-
(a) 4.2 जूल
(b) 4.2× 102 जूल
(c) 4.2 x 103 जूल
(d) 4.2 x 104 जूल
17. किसी विशाल झरने की तली में पानी का तापक्रम उसके सबसे ऊपरी भाग की तुलना में  अधिक होते है , क्यों कि –
(a) गिरता हुआ पानी सूर्य की गर्मी को सोख लेता है।
(b) तली के पानी में अधिक स्थितिज ऊर्जा होती है ।
(c) गिरते हुए पानी की गतिज ऊर्जा ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है।
(d) नदी तल के शैलों में से ऊष्मा निकलती है ।
18 गर्मियों में ताप 46°C हो जाने पर भी ऊँट गर्मी से राहत महसूस करता है –
(a) रेगिस्तान पोधो की छाया में बैठकर
(b) अपने शरीर के ताप को 42°C तक बढ़ाकर
(c) अपने शरीर में पानी का संचय करके
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
19 बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक (m.p.) –
 (a) घट जायेगा रहेगा
(b) बढ़ जायेगा जायेगा
(c) अपरिवर्तित
(d) शून्य हो .
20. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है, क्योंकि गैस-
 (a) द्रव से हल्की होती है
 (b) द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है
(c) सरलता से प्राप्त की जा सकती है
(d) अपनी अवस्था आसानी से नहीं बदलती
 21. ताप युग्म तापमापी (Theromo Couple Thermometer) किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
 (a) सीबैक के प्रभाव पर
 (b) जूल के प्रभाव पर
 (c) पेल्टियर के प्रभाव पर
(d) इनमें से कोई नहीं है
22. अत्यधिक ऊँचे तापों की माप की जाती है –
(a) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से
(b) ताप युग्म तापमापी से
(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से
(d) नाइट्रोजन गैस तापमापी से
23. पूर्ण विकिरण उत्तापमापी (Total Radiation Pyrometer) किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
 (a) सीबेक के प्रभाव पर
 (b) पेल्टियर के प्रभाव पर
 (c) स्टीफन के नियम पर
(d) जुल के प्रभाव पर
24. दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी  के द्वारा मापा जाता है ?
  (a) ताप युग्म तापमापी द्वारा
(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा
(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
25. ठंडे देशों में पारा के स्थान पर अल्कोहाल को तापमापी द्रव्य के रूप में बरीयता दी जाती है, क्योंकि-
(a) अल्कोहॉल का द्रवणांक निम्नतर होता है
(b) अल्कोहॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है
(c) अल्कोहॉल पारा से अधिक सस्ता होता है
(d) अल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारा से अधिक होता है
26. विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा जा सकता है ?
(a) 100-250°C
(b) 100°C तक
(c) 250-500°C
(d) 500°C से ऊपर
27. थर्मोकपल (तापयुग्मक)  …… द्वारा बनाया जाता है –
(a) दो अधातुओं
(b)  दो एक सदृश धातु
(c) दो असदृश धातुओं
(d) इनमें से कोई नहीं
28. सूर्य का ताप मापा जाता हैं –
(a) प्लैटिनम तापमापी द्वारा
(b) पायरोमीटर तापमापी द्वारा
(c) पाइरोमीटर तापमापी द्वारा कथन
(d) वाष्पन दाब तापमापी द्वारा
29. कथन (A)  : तापमापी में पारा का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह अपारदर्शी तथा चमकदार होता है। अत: अंकित ताप के पठन में सुविधा होती है।
कारण (R)  पारा काँच पर नहीं चिपकता है तथा वाष्पशील नहीं है।
(a) A एवं R दोनों सही है तथा R. A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A एवं R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है ।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है ।
30. निम्न में से कौन सही है ? .
(a) F + 32/9 =C/5
(b) F – 32/9 =C/5
(c) C – 5/9 =F/32
(d) F – 5/9 =C/32
31. सेल्सियस मापक्रप पर जल के क्वथनांक (B.P.) तथा हिमांक (F.P.) होते हैं, क्रमशः
(a) 0°C तथा 100°C
(b) 100°C तथा 0°C
(c) 212°C तथा 32°C
(d) 32°C तथा 212°C
32. ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है—
(a) 0°C
(b) 32°C
 (c) 100°C
(d) – 273°C
 33. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है-
(a) 280
 (b) 290
(c) 300
(d) 310
 34. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे ?
(a) -40°
 (b)212°
 (c)40°
(d) 100°
35. न्यूनतम सम्भव ताप है—
(a) – 273°C 36.
 (b) 0°C
(c) – 300°C
(d) 1°C
36. फॉरेनहाइट स्केल पर किसी वस्तु का ताप 212°F है । सेल्सियस पैमाने पर उस वस्तु का ताप होगा—
 (a) −32°C
 (b) 40°C
 (c) 100°C
(d) 112°C
37. सेल्सियस पैमाने का 0°C फॉरेनहाइट स्केल के कितने डिग्री के बराबर होगा ?
(a) 5°
(b) 32°
 (c) 64°
 (d) 273°
38. मानव शरीर का तापमान 98.6°F होता है । सेल्सियस स्केल पर यह कितना होगा ?
 (a) 32°C
 (b) 35°C
 (c) 37°C
(d) 40°C
39. फॉरेनहाइट मापक्रम पर सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर उबलते पानी का ताप होता है—
 (a) 32°F
(b) 100°F
(c) 180°F
 (d) 212°F
40. दिल्ली में जल का क्वथनांक 100°C है तो मसूरी में जल का तापमान क्या होगा ?
(a) 100°C
(b) 100°C से कम
 (c) .100°C से अधिक
(d) सभी असत्य है.
41. एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है, तो उसका तापक्रम फॉरेनहाइट में क्या होगा ?
 (a) 140°F
(b) 120°F
(c) 130°F
(d) 98°F
 42. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है-
(a) 98°F
(b) 98°C
(c) 68°F
 (d) 66°F
43. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है-
(a) 37° सेल्सियस
(b) 37° फ़ॉरेनहाइट
(c) 98.4° सेल्सियस
(d) 98.4° कैल्विन
44. किस ताप पर फॉरेनहाइट तापमापी का पाठ्यांक सेल्सियस तापमापी के पाठ्यांक का दूना होता है ?
(a) 40°C
(b) 60°C
(c) 160°C
(d) 90°C
45. जब गर्म पानी को मोटे काँच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है । इसका क्या कारण है ?
(a) अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है
 (b) अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है
 (c) जल वाष्पित हो जाता है
(d) गिलास रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है
46. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है ?
(a) 0°C पर
(b) 4°C पर
(c) -4°C पर
(d) 100°C पर
47. जल को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है तो उसका आयतन –
(a) लगातार बढ़ता है
(b) लगातार घटता है
(c) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
48. यदि जल को 10°C से 0°C तक ठंडा किया जाए तो–
(a) जल का आयतन 4°C तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा।
 (b) जल का घनत्व लगातार बढ़ेगा और 4°C पर अधिकतम हो जाएगा।
(c) जल का आयतन लगातार घटेगा और 4°C पर न्यूनतम हो जाएगा ।
(d) जल का घनत्व 4°C तक घटेगा फिर बढ़ेगा ।
49. साइकिल के ट्यूब अधिकांशतया गर्मियों में क्यों फटते हैं ?
(a) गर्मी के कारण ट्यूब फट जाता है
(b) गर्मी के कारण रबड़ बहुत कमजोर हो जाता है
(c) गर्मी के कारण रबड़ कड़ा हो जाता है और हवा को जगह देने के लिए फैलता नहीं है
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
50. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसको चौड़ाईअप्रभावित रहती है –
(a) अप्रभावित रहती है
 (b) घटती है
 (c) बढ़ती है
 (d) अव्यवस्थित होती हैं
51. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती हैं ?
(a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण
(b) कुण्डली में घर्षण के कारण
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
 (d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है
 52. एक धातु की ठोस गेंद के अंदर कोटर है। जब इस धातु की गेंद को गर्म किया जाएगा तो कोटर का आयतन –
 (a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) नहीं बदलेगा
(d) दोगुना हो जाएगा
53. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि-
 (a) पानी जमने पर फैलता है
(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
(c) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है ।
(d) पानी गर्म करने पर फैलता है
 54. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें फट जाती हैं। इसका कारण है-
(a) पाइप ठण्डक से सिकुड़ जाता है
(b) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है
(c) पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है
 (d) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाते हैं।
55. दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा-सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है ?
(a) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी
(b) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है
(c) आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए
 (d) इनमें से कोई नहीं
56. किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है। झील के अधस्तल में जल का क्या तापमान होगा ?
(a) 0°C
(b) 1° C
 (c) 2°C
 (d) 4°C
57. शीतकाल में जब झील की पानी बर्फ में बदल जाता है, फिर भी जलीय जन्तु जीवित रहते हैं, क्योंकि-
(a) वे बर्फ में सांस ले सकते हैं
(b) उनके अंदर काफी मात्रा में ऑक्सीजन संचित रहती है
(c) उनके शरीर की बनावट इस प्रकार ही है कि वे ऑक्सीजन के बिना भी रह सकते हैं
(d) पानी का घनत्व 4°C पर सबसे अधिक होता है, जिससे बर्फ के ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है
58. ऊष्मा के संचरण (Transmission of heat) की विधि है-
(a)चालन (Conduction)
 (b) संवहन (Convection)
 (c) विकिरण (Radiation)
(d) उपर्युक्त सभी
59. ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं नहीं जाते?
(a) चालन
 (b) संवहन
 (c) विकिरण
 (d) तीनों
60. द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता –
 (a) चालन
(b) संवहन
 (c) विकिरण
(d) इनमें से सभी
61. विद्युत् केतली में पानी गर्म होता है –
(a) चालन के कारण
 (b) संवहन के कारण
(c) विकिरण के कारणः
(d) इनमें से सभी
 62. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ?
 (a) संवहन
(b) विकिरण
 (c) अन्नयन
 (d) ताप विनिमय
63. ऊष्मा के स्थानान्तरण की किस विधि में माध्यम आवश्यक नहीं है ?
(a) चालन
 (b) संवहन
(c) विकिरण
 (d) इनमें से कोई नहीं
64. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं, कौन-सी है ? 
(a) चालन
 (b) संवहन
(c) विकिरण
(d) इनमें से कोई नहीं
65. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है-
(a) ताँबा
(b) एलुमिनियम
(c) सोना
(d) चाँदी
66. चाँदी की ऊष्मीय चालकता ताँबे की ऊष्मीय चालकता की अपेक्षा-
(a) कम होती है
(b) अधिक होती है
(c) बराबर होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
67. बोलोमीटर (Bolometer) एक यंत्र है जो मापता है—
 (a) ऊष्मीय चालकता
(b) ऊष्मीय विकिरण
 (c) ध्वनि की तीव्रता
(d) विशिष्ट ऊष्मा
68. ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातः काल में छुएँ तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंड लगता है, क्योंकि-
(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है। :
(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
(c) लकड़ी की की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।
(d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है। “
69. कमरे में रखें रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप – 
(a) घट जाएगा
(b) बढ़ जाएगा
 (c) 0° हो जाएगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
70. एक टेबुल पंखे को बन्द कमरे में चलाने पर कमरे की हवा-
(a) गरम होगी
(b) ठंडी होगी
(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
71. कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जाए तो-
(a) कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप तक ठंडा हो जाएगा
(b) कमरा रेफ्रिजरेटर के अन्दर से भी अधिक ताप तक ठंडा हो जाएगा
 (c) कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा
(d) कमरे में वायु का ताप अपरिवर्तित रहेगा
72. यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता –
(a) कम होनी चाहिए
(b) अधिक होनी चाहिए
(c) विद्युत् चालकता कम होनी चाहिए
 (d) घनत्व अधिक होना चाहिए,
73. निम्नलिखित में कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है ?
 (a) ठंडा पानी
(b) गर्म पानी
(c) समुद्र का पानी
(d) आस्वित पानी है ?
74. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का  संप्रेषण क्या कहलाता है –
(a) चालन
 (b) संवहन अधिक
(c) विकिरण
(d) प्रकीर्णन
75. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
(a) पारा
(b) पानी
 (c) ईथर
(d) बैंजिन
 76. सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है ?
 (a) पराबैंगनी किरण
 (b) अवरक्त किरण
 (c) कॉस्मिक किरण
(d) प्रकाशीय किरण
77. शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि –
(a) ऊष्मा प्रदान करते हैं
(b) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते हैं
(c) वायु को शरीर के सम्पर्क में आने से रोकते हैं
(d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं 9.
78. धूप से बचने के लिये छाते में रंग संयोजन निम्न में से कौन-सा सबसे उचित है ?
(a) ऊपर काला नीचे सफेद
(b) ऊपर सफ़ेद नीचे काला
(c) ऊपर व नीचे दोनों काला
(d) ऊपर व नीचे दोनों सफेद
79. अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में  –
(a) अधिक गर्मी महसूस करते हैं
(b) कम गर्मी महसूस करते हैं
(c) समान गर्मी महसूस करते हैं
 (d) गर्मी महसूस नहीं करते हैं
80. सुबह का सूरज इतना गरम नहीं होता है जितना दोपहर का, क्योंकि-
(a) सूरज की किरणें सुबह के समय धीरे चलती हैं
(b) सुबह के समय सूरज ठंडा होता है
 (c) सुबह के समय पृथ्वी सूरज से अधिक दूर होती है
 (d) सुबह के समय सूरज की किरणों को अन्तरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी  परती है
81. ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि –
(a) ये भद्र दिखते हैं
(b) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है
(c) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं
 (d) यह एक परम्परा है
82. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं, क्योंकि वे-
 (a) ताप के अच्छे शोषक होते हैं
(b) ताप के अच्छे वितरक होते हैं
(c) सूती वस्त्रों से भारी होते हैं
 (d) ताप के अच्छे रोधक होते हैं
83. मनुष्य आर्द्रता में परेशानी अनुभव करता है, इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है ?
(a) अधिक पसीना आना
(b) कम पसीना आना
 (c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. वायुमण्डल में आर्द्रता की उपस्थिति एक ऐसे स्टील के गिलास की बाह्य सतह, पर जल की बूँदें देखकर सुनिश्चित की जाती है, जो भरा हो –
(a) गर्म दूध से
 (b) गर्म जल से
(c) ठंडे जल से
 (d) सामान्य जल से
 85. ‘अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं।  यह नियम है –
(a) किरचॉफ का नियम
 (b) स्टीफन का नियम
 (c) न्यूटन का शीतलन नियम
 (d) ऊष्मागतिकी का नियम
86.” किसी कृष्णिक एकांक पृष्ठीय क्षेत्रफल से प्रति सेकेण्ड उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा उसके परम ताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती है” यह नियम है–
(a) न्यूटन का शीतलन नियम
 (b) किरचॉफ का नियम
 (c) स्टीफन का नियम
 (d) ऊष्मागतिकी का नियम
87. स्टीफन का विकिरण नियम है-
(a) Eα 1/T4
(b) E α T2
(c) E α T4
(d) Eα 1/T2
88. “किसी वस्तु के ठण्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती होती है। ” यह नियम है —
(a) न्यूटन का शीतलन नियम
(b) स्टीफन का विकिरण नियम
(c) किरचॉफ का नियम
(d) ऊष्मागतिकी का शून्यांक नियम
89. न्यूटन का शीतलन नियम लागू तभी होता है, जब  –
(a) ताप में अन्तर बहुत ज्यादा न हो
(b) ताप में अन्तर बहुत ज्यादा हो
 (c) ताप के अन्तर पर निर्भर नहीं करता है
(d) इनमें से कोई नहीं
90. गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठंडा होने में लेगा –
(a) 10 मिनट
(b) 10 मिनट से कम
(c) 10 मिनट से  अधिक
(d) निश्चित नहीं
91. थर्मस फ्लास्क ( Thermos Flask) के आविष्कारक हैं-
(a) डिवार
(b) स्टीफन
(c) किरचॉफ
(d) न्यूटन
92. थर्मस फ्लास्क में ऊष्मा का क्षय रोका जा सकता है–
(a) संवहन से
(b) विकिरण से
(c) चालन से
(d) चालन, संवहन व विकिरण से
93. थर्मस फ्लास्क की आन्तरिक दीवारें चमकीली होती हैं –
(a) संवहन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए
 (b) विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए
(c) चालन द्वारा होने वाली ऊष्मा हानि को रोकने के लिए,
 (d) इनमें से कोई नहीं
94. थर्मस फ्लास्क तरल पदार्थों को लम्बे समय तक गरम रखता है, क्योंकि –
 (a) उसमें गैस भरी रहती है, जो ऊष्मा उत्सर्जित करती है
(b) उसमें आन्तरिक तापन होता है,
 (c) चमकदार आन्तरिक दीवार तथा बाह्य आवरण की दोहरी दीवारें ऊष्मा को निकलने से या प्रविष्ट होने से रोकती हैं
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
95. किस विधि से ऊष्मा स्थानान्तरण को न्यूनतम करने के लिए थर्मस फ्लास्क की दीवारों पर कलई की जाती है ?
(a) चालन
 (b) संवहन
 (c) विकिरण
(d) इनमें से सभी
96. किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा है-
(a) विशिष्ट ऊष्मा
 (b) ऊष्मा धारिता
 (c) जल तुल्यांक
(d) गुप्त ऊष्मा
97. निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?
 (a) काँच
(b) ताँबा
(c) सीसा
 (d) जल
98. दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती है, –
 (a) पृथ्वी का घनत्व जल की अपेक्षा अधिक होता है
 (b) समुद्र में रहने वाले जलीय जन्तुओं के कारण
 (c) जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक होती है।
 (d) जल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन से बना होता है
99. मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है क्योंकि –
(a) पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
(b) पानी का घनत्व कम होता है
 (c) पानी सस्ता होता है
(d) पानी कम ताप पर मिलता है
100. निम्नतापी इंजनों (Cryogenic engine) का अनुप्रयोग होता है –
 (a) पनडुब्बी नोदन में
(b) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में
(c) रॉकेट प्रौद्योगिकी में का अनुप्रयोग होता है
 (d) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
101. निम्नतापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है ?
 (a) −20°C
(b) 40°C®
 (c) −100°C
(d) – 196°C
102. न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है –
(a) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
 (b) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
 (c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में
(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
103. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं-
(a) क्वथन
(b) आसवन
(c) ऊर्ध्वपातन
 (d) बहुलीकरण
104. ऊर्ध्वपातन (Sublimate) पदार्थ हैं—
(a) कंपूर
(b) नेप्थलीन
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) उपर्युक्त सभी
 105. जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता है, कहलाता है(d) इनमें से कोई नहीं कहलाता है –
(a) क्वथनांक
(b) गलनांक
(c) वाष्पन
(d) इनमें से कोई नहीं
106. जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है-
 (a) गलनांक
 (b) द्रवणांक
(c) क्वथनांक
(d) इनमें से कोई नहीं
107. शुद्ध पदार्थ में कोई अन्य पदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
 (c) अपरिवर्तित रहता है
 (d) पहले बढ़ता फिर घटता है
108. मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा-
(a) निम्न होते हैं ।
(b) उच्च होते हैं
(c) बराबर होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
109. द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं-
(a) गलन
(b) वाष्पन
 (c) क्वथन
(d) इनमें से कोई नहीं
110. ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं-
(a) गलन
(b) वाष्पन
(c) क्वथन
(d) इनमें से कोई नहीं
111. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक  –
(a) घटेग
(b) बढ़ेगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा
 112. अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
 (a) बढ़ता है
(b) घटता है
 (c) अपरिवर्तित रहता है
 (d) इनमें से कोई नहीं
113. पानी कब उबलता है ?.
(a) जब इसका वाष्पदाब एक ग्राम प्रति वर्ग सेमी होता है
 (b) जब इसका वाष्पदाब पारे के 76 सेमी के बराबर होता है
(c) जल का स्थितीय वाष्पदाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है
(d) जब पानी का तापमान 100°C तक पहुँच जाता है
114. पानी का त्रिगुणात्मक बिन्दु (Triple Point) होता है-
(a) 273.16°C
 (b) 273.16°F
 (c) 273.16K
(d) 373.16K
115. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान-
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
 (c) तेजी से बढ़ेगा
 (d) अपरिवर्तित रहेगा
116. वह ताप जिसपर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है-
(a) हिमांक
(b) क्वथनांक
(c) क्रांतिक ताप
(d) त्रिक बिन्दु
117. वाष्पीकरण की दर निर्भर नहीं करती है–
(a) द्रव के ताप पर
 (b) द्रव के पृष्ठ क्षेत्रफल पर
 (c) द्रव की सम्पूर्ण मात्रा पर
 (d) वायुदाब पर
118. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
(a) समुद्र तट पर
(b) समुद्र की गहराई पर
(c) शिमला में
(d) माउण्ट एवरेस्ट पर
119. किसी निश्चित द्रव के लिए वाष्पन की दर निर्भर करती है –
(a) द्रव के ताप पर
 (b) वायु के ताप पर
(c) द्रव की खुली सतह के क्षेत्रफल पर
(d) उपर्युक्त सभी कारकों पर
120. जल का क्वथनांक (Boiling Point) –
(a) सदैव 100°C होता है
 (b) पात्र के पदार्थ पर निर्भर करता है
 (c) आपेक्षिक आर्द्रता पर निर्भर करता है
 (d) जल की खुली सतह के ऊपर के दाब पर निर्भर करता है –
 121. ऊँची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है ?
(a) ऊँची पहाड़ियों पर कुछ गैस जलवाष्प को जमा कर देती है
 (b) बादल पहाड़ियों पर धरती के निकट होते हैं अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है
 (c) ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है ।
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं।
122. पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है-
(a) यह अति कठोर हो जाती है.
(b) यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है ।
(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है
 (d) इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है
123. किसी पहाड़ी की चोटी पर जल अपेक्षाकृत कम ताप पर ही उबलने लगता है, क्योंकि-
 (a) वायुमण्डलीय दाब कम रहता है
(b) वायुमण्डलीद दाब अधिक रहता है
(c) लकड़ी जलाने में अधिक ऊष्मा मिलती है
(d) आस-पास की हवा ठंडी होती है
 124.  तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि –
(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
(b) हवा में नमी कम होती है
(c)  तापमान ऊँचा रहता है
(d) आकाश साफ नहीं होता है
125. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) वाष्पीकरण
(b) हिमीकरण
 (c) पिघलना
(d) ऊर्ध्वपातन
126. मिट्टी के घड़े में पानी का ठंडा होना निर्भर करता है—
 (a) बाह्य ताप पर
 (b) वायुमण्डलीय आर्द्रता पर
(c) वायु पर
(d) उपर्युक्त सभी पर
127. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि –
 (a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है.
(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है
 (c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है
 (d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है
128. बर्फ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक-
(a)- बढ़ जाता है
(b) अपरिवर्तित रहता है
(c) घट जाता है
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है
129. पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल –
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
130. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि –
 (a) क्वथन अधिक ताप पर होने लगता है
 (b) क्वथन कम ताप पर होता है
(c) दाब स्थिर रहता है
(d) कोई पदार्थ बाहर नहीं निकल पाता है
131. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या हैं ?
 (a) अधिक पसीना आना
 (b) कम पसीना आना
(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
132. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) वाष्पीकरण
 (b) संघनन
 (c) हिमीकरण
 (d) इनमें से कोई नहीं
133. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है–
(a) 100°C से कम
 (b) 100°C से अधिक
 (c) 100°C
(d) इनमे से कोई नहीं
 134. उत्सर्जित या अवशोषित ऊष्मा जो पदार्थ का अवस्था परिवर्तन तो करती है, परन्तु ताप में – किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं करती, कहलाती है –
(a) विशिष्ट ऊष्मा
(b) अवशोषित ऊष्मा
(c) उत्सर्जित ऊष्मा
(d) गुप्त ऊष्मा
135. किसी ठोस पदार्थ के एकांक द्रव्यमान को उसके गलनांक पर ठोस से द्रव में बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा को कहते हैं-
(a) ठोस का गलनांक
(b) ठोस का क्वथनांक
(c) ठोस के गलन की गुप्त ऊष्मा
(d) वाष्पण
136. बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा का मान होता है—
(a) 0.8 Call/g
(b) 8 cal/g
(c) 80 Cal/g
(d) 536 Cal/g
137. वाष्प की गुप्त ऊष्मा होती है–
(a) 536 Cal/g
(b) 336°Cal/g
(c) 542 Cal/g
 (d) 340 Cal/g
 138. भाप से हाथ अधिक जलता हैं, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि  –
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है
 (d) भाप हल्की होती है.
139. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है –
(a) संवेग
 (b) ऊर्जा
(c) संवेग और ऊर्जा दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
140. आन्तरिक संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है ?
 (a) शून्यांक नियम
 (b) प्रथम नियम
(c) द्वितीय नियम
(d) तृतीय नियम
141. रुद्घोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में-
(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है
 (b) ताप अपरिवर्तित रहती है
(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं में
142. समतापीय परिवर्तन (Isotheromal Change) में –
(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है
(b) ताप अपरिवर्तित रहती है
(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
143. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है –
(a) तापमान को कम करना
 (b) हिमायन ताप को बढ़ाना
 (c) एकसमान तापमान बनाये रखना
(d) गलनांक को घटाना
144. ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?
 (a) ऊर्जा संरक्षण
 (b) ताप संरक्षण
 (c) कार्य संरक्षण
 (d) इनमें से कोई नहीं
145. सूर्य की सतह का ताप होता है –
 (a) 600K
 (b) 2000K
 (c) 6000K
 (d) 7000K
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *