भौतिक विज्ञान, आधुनिक भौतिकी ( Modern Physics)

भौतिक विज्ञान, आधुनिक भौतिकी ( Modern Physics)

आधुनिक भौतिकी ( Modern Physics)

1. परमाणु के नाभिक में होते हैं –
(a) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन 
 (b) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
 (d) सिर्फ इलेक्ट्रॉन
 2. न्यूट्रॉन की खोज की थी— 
(a) रदरफोर्
 (b) थॉमसन
(c) चैडविक 
(d) न्यूटन
3. निम्न में अस्थायी कण है-
(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
 (d) अल्फा कण
4. परमाणु नाभिक के अवयव हैं-
(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
5 . परमाणु के नाभिक में निम्नलिखित कण होते हैं-
(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन एवं α – कण
(c) प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
6. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
7. नाभिक का आकार है-
(a) 10-10 मी० 
 (b) 10-9 मी०
(c) 10-13 मी०
(d) 10-15 मी०
8. पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी ?
 (a) रदरफोर्ड
(b) थॉमसन
 (c) चैडविक
(d) एण्डरसन
9. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या ज्ञात करें ।
 (a) शून्य
(b) एक 
(c) तीन
(d) पाँच
10. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी–
(a) थॉमसन 
(b) जेम्स वाट
(c) गैलीलियो
(d) रदरफोर्ड
11. किसी तत्व की परमाणु संख्या …..की संख्या है।
(a) नाभिक में न्यूट्रॉन
(b) नाभिक में इलेक्ट्रॉन
(c) नाभिक में प्रोटॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
12. परमाणु में प्रोटॉन रहते हैं-
(a) नाभिक के भीतर
 (b) नाभिक के बाहर
 (c) कक्षक में
 (d) नाभिक और कक्षक दोनों में
 13. इलेक्ट्रॉन वहन करता है-
(a) एक यूनिट ऋणावेश 
(b) एक यूनिट धनवेश
(c) दो यूनिट ऋणावेश
(d) दो यूनिट धनवेश
14. समस्थानिक परमाणुओं में—
 (a) प्रोटॉनों की संख्या समान होती है 
(b) न्यूट्रॉनों की संख्या समान होती है
(c) न्यूक्लियानों की संख्या समान होती है
(d) सभी सत्य
15. समस्थानिक ( Isotopes) होते हैं, किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका –
(a) परमाणु भार समान, किन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न होता है
(b) परमाणु भार निम्न किन्तु परमाणु क्रमांक समान होता है 
(c) परमाणु भार तथा परमाणु क्रमांक दोनों ही समान होते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें –
(a) न्यूट्रॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न होती है,
 (b) प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है 
(c) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या वही होती है
(d) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों दोनों की संख्या भिन्न होती है
17. ऐसे दो तत्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न हो, परन्तु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं-
 (a) समस्थानिक
(b) समभारिक
 (c) समावयवी
(d) समन्यूट्रॉनिक
18. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते है –
(a) समभारिक
(b) समस्थानिक 
(c) आइसोबार
(d) इनमें से कोई नहीं
19. किस तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक होते हैं?
 (a) यूरेनियम
 (b) रेडिय
(c) हाइड्रोजन
(d) पोलोनियम
20.  परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं-
(a) समदाबिक
(b) समावयवी
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समस्थानिक 
 21. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं-
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन 
(c) द्रव्यमान क्षति
(d) रेडियोएक्टिव विघटन
22. परामाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है –
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) फ्लेमिंग का नियम
(d) प्रकाश विद्युत् प्रभाव
23. हाइड्रोजन बम आधारित है— 
(a) नाभिकीय संलयन पर
(b) नाभिकीय विखण्डन पर
 (c) रेडियोएक्टिव विघटन पर
(d)  उपर्युक्त सभी पर
24. सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर बनाया था-
(a) आइन्सटीन
 (b) न्यूटन
(c)  रदरफोर्ड
(d) फर्मी
25. परमाणु बम का सिद्धान्त आधारित है-
(a) नाभिकीय संलयन पर
(b) नाभिकीय विखण्डन पर 
(c) उपर्युक्त दोनों पर
(d) उपर्युक्त किसी पर नहीं
26. सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु आँकी जाती है –
(a) K-Ar विधि से
(b) C14 विधि से
(c) Ra-Si विधि से
(d) यूरेनियम – लेड विधि से
27. रेडियो सक्रिय पदार्थ उत्सर्जित करता है-
(a) अल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
 (c) गामा किरणें
(d) उपर्युक्त सभी
28. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-
(a) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
 (c) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(d) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
29. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ? 
(a) X-किरण
(b) α-कण
 (c) β-कण 
 (d) y- कण
30. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में यह अंतर है कि –
(a) नाभिकीय रिएक्टर में कोई शृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है
(b) नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है
(c) नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया नहीं होती है
(d) परमाणु बम में कोई शृंखला अभिक्रिया नहीं होती है जबकि नाभिकीय रिएक्टर में होती
31.  नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनिवार्य है ? 
 (a) कोबाल्ट
 (b) निकेल
(c)  जर्कोनियम 
(d)  टंगस्टन
32. ऐल्फा कण के दो इकाई धन आवेश होते हैं। इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है –
(a) दो प्रोटॉनों के
(b) हीलियम के एक परमाणु के 
(c) दो पोजिस्ट्रॉनों और दो न्यूट्रॉनों के द्रव्यमान के योग के
(d) दो पोजिस्ट्रानों के क्योंकि प्रत्येक पोजिस्ट्रान में केवल एक धन आवेश होता है
33. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है –
(a) ऐल्फा किरणें
(b) बीटा किरणें
 (c) गामा किरणें 
(d) एक्स किरणें
34. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में निम्नलिखित में से क्या प्रयोग किया जाता है ?
(a) भारी जल
(b) ग्रेफाइट
(c) कैडनियम या बोरोन
(d) एलुमिनियम
35.  परमाणु पाइल का प्रयोग कहाँ होता है ? 
(a) एक्स किरणों के उत्पादन में
(b) नाभिकीय विखण्डन के प्रचलन में
(c) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में क्यूरी
 (d) परमाणु त्वरण में
36. किसकी इकाई का नाम है ? 
(a) रेडियोऐक्टिव धर्मिता
(b) तापक्रम
(c) ऊष्मा
 (d) ऊर्जा
37. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है –
(a) नियंत्रित संलयन द्वारा
(b) अनियंत्रित संलयन द्वारा
(c) नियंत्रित विखण्डन द्वारा
 (d) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा
38. नाभिकीय संलयन को ताप नाभिकीय अभिक्रिया भी क्यों कहते हैं ? 
(a) संलयन नाभिकीय ऊर्जा को ताप में बदल देता है
(b) संलयन के लिए अत्यधिक उच्च तापमान की स्थितियों की आवश्यकता होती है
 (c) संलयन में काफी ऊष्मा पैदा होती है
 (d) संयलन अभिक्रिया धूप में होती है
(e) इनमें से कोई नहीं
39. रेडियो कार्बन डेटिंग …… की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है-
(a) ग्रहों
 (b) जीवाश्मों 
 (c) शिशुओं
(d) चट्टानों
40. परमाणु रिएक्टर क्या है ?
(a) परमाणु बम निर्माण स्थल
 (b) भारी पानी का तालाब 
(c) U-238 का उत्सर्जक
(d) आणण्विक भट्ठी
41. पृथ्वी का आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है ? 
(a) कार्बन डेटिंग विधि
(b) जैव तकनीक विधि
 (c) जैव धड़ विधि
(d) यूरेनियम विधि 
42.  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
कथन (A) : अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने रॉयल सोसाइट के समक्ष कहा था कि मनुश्य को नाभिकीय शक्ति कभी उपलब्ध नहीं होगी ।
कारण (R)उसे यह विश्वास था कि आइन्सटीन का नियम फेल हो जाएगा और मात्रा ऊर्जा में परिवर्तित नहीं होगी ।
नीचे दी गई कोड योजना में से अपने स्तर का चयन कीजिए
(a) दोनों A एवं R सत्य है और R सही कारण है।
 (b) दोनों A एवं सत्य है, किन्तु R सही कारण नहीं है ।
(c) A सत्य है, किन्तु R असत्य है
 (d) A असत्य है, किन्तु R सत्य है ।
43. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है-
(a) आयनन द्वारा
(b) नाभिकीय संलगन 
(c) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(d) ऑक्सीजन द्वारा
44. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में निम्न में से कौन-सा शीतलक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है –
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) भारी जल
(c) समुद्री जल
(d) गलित सोडियम
45. तारे अपनी ऊर्जा प्राप्त करते हैं-
1. नाभिकीय संलयन से
2. गुरुत्वीय संकुचन से
3. रासायनिक अभिक्रिया से
4. 2 तथा 4.
(a) 1 तथा 2
(b) 1, 2 तथा 3
(c) 1 तथा 4
(d) 2 तथा 4 सूची
46. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल (D2O) का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(a) मंदक
(b) शीतलक
(c) परिरक्षक
(d) नियंत्रक
47. द्रव्यमान – ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है ? 
(a) क्वान्टम सिद्धांत
(b) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत 
(c) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
(d) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत
48. एक प्रकाश विद्युत् सेल परिवर्तित करता है-
(a) प्रकाश ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में
(b) प्रकाश ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
 (c) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में
(d) विद्युत् ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में
49. बेरियम एक उपयुक्त रूप में रोगियों को पेट के एक्स किरण परीक्षण से पूर्व खिलाया जाता है, क्योंकि –
(a) बेरियम एक्स किरणों के प्रति अपनी पारदर्शिता के कारण एक्स किरणों के पेट के आर-पार गुजरने देता है
(b) बेरियम यौगिक मैग्नीशियम सल्फेट की तरह एक्स किरण परीक्षण के पहले पेट को सापु करने में सहायता करता है
(c) बेरियम एक्स किरणों का एक अच्छा अवशोषक है और इससे चित्र में पेट की (अन्य क्षेत्रों की तुलना में) स्पष्टता से देखने में सहायता मिलती है 
(d) बेरियम लवण रंग में सफ़ेद होते हैं और इससे चित्र में पेट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्पष्टता से देखने में सहायता मिलती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *