भारत-पाक तनाव से टेंशन में आ गया बाजार, एक्सिस बैंक में बिकवाली से दूसरे दिन धड़ाम

Stock Market: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पैदा होने की वजह से शेयर बाजार टेंशन में आ गया. ऊपर से प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के शेयर में बिकवाली हो गई, जिसकी वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे धड़ाम हो गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़क गए.

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

  • कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 588.90 अंक यानी 0.74% गिरकर 79,212.53 अंक पर बंद हुआ.
  • कारोबार के दौरान यह एक समय 1,195.62 अंक तक गिरकर 78,605.81 अंक पर आ गया था.
  • एनएसई निफ्टी 207.35 अंक यानी 0.86% टूटकर 24,039.35 अंक पर बंद हुआ.

किन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

  • अदाणी पोर्ट्स
  • एक्सिस बैंक
  • जोमैटो (इटरनल)
  • बजाज फिनसर्व
  • टाटा मोटर्स
  • एनटीपीसी
  • टाटा स्टील
  • मारुति
    मुनाफावसूली और तनाव की वजह से ये शेयर गिरावट के शिकार बने.

कुछ शेयरों में दिखी बढ़त

विपरीत परिस्थितियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज हुई.

दूसरे शेयर बाजारों का हाल

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए.
  • चीन का शंघाई कंपोजिट थोड़ा नीचे रहा.
  • यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
  • अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे.

तेल और एफआईआई गतिविधियां

  • ब्रेंट क्रूड 0.50% गिरकर 66.24 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
  • विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 8,250.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इसे भी पढ़ें: पटरी पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, बंगाल के उत्तरपाड़ा में बनेंगी 80 गाड़ियों की बोगियां

भारत-पाक तनाव ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों ने सतर्क धारणा बना ली है. ऊंचे मूल्यांकन और तिमाही नतीजों की सुस्त शुरुआत के चलते मिडकैप एवं स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखी गई.” एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय गर्ग ने कहा, ”शुक्रवार को निफ्टी के उच्च स्तर पर खुलने के बावजूद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण सूचकांक में गिरावट देखी गई. भू-राजनीतिक तनाव के साथ ही निवेशकों के मुनाफावसूली करने से भी बाजार में गिरावट बढ़ी.”

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के घायलों का फ्री में इलाज, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *