भारत-नेपाल सीमा पर 2 संदिग्ध गिरफ्तार, SSB की कार्रवाई में लाखों के कैश और फोन जब्त

Bihar News : मधुबनी. बिहार के मधुबनी से सटे भारत-नेपाल सीमा पर 46.97 लाख कैश के साथ 2 संदिग्धों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. फिलहाल इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि इतना सारा कैश कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाने की योजना थी. भारी मात्रा में इन दोनों संदिग्धों के पास से कैश मिलने से हर कोई हैरान है.पकड़े गए दोनों आरोपी मधुबनी जिले के मधवापुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार 53 वर्षीय सुनील ठाकुर और संजय ठाकुर से पूछताछ की जा रही है.

भारी नकदी जब्ती की हो रही जांच

नेपाल सीमा से सटे मधुबनी जिले के मधवापुर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 46,97,160 रुपये नकद के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), जयनगर की ‘एफ’ समवाय और बिहार पुलिस के संयुक्त विशेष अभियान के तहत की गई. इस गुप्त सूचना आधारित ऑपरेशन का नेतृत्व उप कमांडेंट विवेक ओझा ने किया. जब्त की गई भारी नकदी के साथ-साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनकी गहन तकनीकी जांच चल रही है. जब्त राशि, मोबाइल फोन और दोनों आरोपियों को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आगे की जांच में आयकर विभाग या प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियां भी शामिल हो सकती हैं.

बॉर्डर से महज 600 मीटर अंदर की गई कार्रवाई

यह कार्रवाई मधवापुर थाना क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 295/5 से करीब 600 मीटर भीतर भारत की सीमा में की गई. गुप्त सूचना पर जब जवानों ने तलाशी अभियान चलाया, तो दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. जांच के दौरान उनके पास से 46,97,160 रुपये नकद और दो साधारण मोबाइल फोन बरामद हुए. अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी राशि को लेकर प्रारंभिक पूछताछ की जा रही है. साथ ही मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस रकम का उपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा था और कहीं यह हवाला या सीमा पार अवैध गतिविधियों से तो नहीं जुड़ा हुआ है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *