भारत के एक्शन से थर्राया पाकिस्तान, 7 दिन में 70,000 करोड़ का झटका
Pakistan Stock Market: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन इसका असर अब भी देखने को मिल रहा है. भारत ने इस हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. भारत के एक्शन मोड में आने के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वहां की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है.
पाकिस्तान को 70,000 करोड़ का भारी नुकसान
भारत की प्रतिक्रिया के चलते पाकिस्तान के शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई है. कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE) का प्रमुख सूचकांक KSE100 एक दिन में 4.50% तक गिर गया.
- KSE100 में मंगलवार को 1100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
- KSE100 इंडेक्स ट्रेड सेशन में 1130.78 अंकों की गिरावट के साथ 112,935.57 तक गिरा.
- मार्केट कैपिटल 22 अप्रैल को 52.84 अरब डॉलर, जो 29 अप्रैल को घटकर 50.39 अरब डॉलर रह गया.
- पाकिस्तान कुल नुकसान करीब 2.45 अरब डॉलर यानी लगभग 70,000 करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गया.
लगातार दूसरे दिन भी गिरावट
केएसई 100 इंडेक्स लगातार दूसरे दिन कमजोर रहा. दोपहर के ट्रेड सेशन के दौरान यह 100 अंकों की गिरावट के साथ 114,007.40 पर कारोबार कर रहा था. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति ने विदेशी निवेशकों को डराया है, जिससे यह गिरावट देखने को मिल रही है.
भारत के शेयर बाजार में आई तेजी
जहां पाकिस्तान का शेयर बाजार गिरा, वहीं भारत के शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई.
- बीएसई सेंसेक्स 22 अप्रैल को था 79,595.59 अंक
- 29 अप्रैल को यह बढ़कर 80,661.31 अंक पर पहुंच गया. यानी 1,065.72 अंकों की बढ़त और लगभग 1.33% का रिटर्न मिला
- निवेशकों को इस हफ्ते बड़ा फायदा मिला
इसे भी पढ़ें: Discount Offers: गर्मी की छुट्टी में घूमने का शानदार मौका, होटल-फ्लाइट की बुकिंग पर बंपर डिस्काउंट
भारत का असर सिर्फ सीमा पर नहीं, अर्थव्यवस्था में भी
भारत ने इस बार बिना सीमा लांघे आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान को झटका दिया है. शेयर बाजार की यह गिरावट बताती है कि भारत की कूटनीतिक और आर्थिक नीतियों का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिख रहा है. निवेशकों का भरोसा भारत की अर्थव्यवस्था पर बना हुआ है, जबकि पाकिस्तान में अस्थिरता बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें: Tata Salt: 90% भारतीय नहीं जानते रतन टाटा के इस बिजनेस का राज, जानने पर करने लगेंगे वाह-वाह
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.