भारत की वर्तमान प्रमुख समस्याएँ

भारत की वर्तमान प्रमुख समस्याएँ

          हमारे देश का स्वरूप जितना विभिन्न है, उतना वह विभिन्न प्रकार की समस्याओं से घिरा हुआ है। हमारे देश की दशा सम्पूर्णरूप से भिन्न है। इसकी विभिन्नता में एकता कहीं अवश्य छिपी हुई है। लेकिन वह एकता भी किसी-न-किसी प्रकार की समस्या से जकड़ी हुई हैं। अतएव हमारा देश समस्या प्रधान देश है, ऐसा कहा जाए तो कोई अत्युक्ति नहीं होगी। यौं तो हमारे देश की समस्याएँ अनेकानेक हैं, लेकिन इनमें से कुछ प्रमुख हैं और कुछ सामान्य । हम इन दोनों ही प्रकार की समस्याओं के विषय में यहाँ विचार कर रहे हैं –
          1. भाषा की समस्या – भाषा की समस्या हमारे देश की भयंकर समस्या है। हमारे देश के अन्तर्गत बोली जाने वाली विभिन्न प्रकार की भाषाएँ हैं। हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी, उड़िया, गुजराती, बंगला, मराठी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, उर्दू, मलयालम आदि भाषाओं को यहाँ के विभिन्न प्रान्तों और क्षेत्रों के लोग बोलते हैं और समझते हैं । इस प्रकार से हमारा देश बहुभाषी देश है। बहुभाषी देश होने के कारण हम आज तक किसी एक भाषा को राष्ट्र के रूप में मान्यता नहीं दे सके हैं। अगर हम किसी एक भाषा को राष्ट्र भाषा के रूप में मान्यता देने का कदम उठाते हैं, तो इससे दूसरे भाषा-भाषी अपनी भाषा का अपमान मानकर क्षुब्ध हो उठते हैं। इससे कभी-कभी भयंकर घटनाएँ घटित हो जाती हैं । इस प्रकार भाषा-भेद की समस्या हमारे राष्ट्र की एक प्रमुख समस्या बनी हुई है ।
          2. क्षेत्रवादिता – हमारे देश में क्षेत्रवादिता का ज्वर भयानक रूप ले चुका है । क्षेत्रवादिता के ज्वर से ग्रसित हम एक-दूसरे क्षेत्र को अन्य राष्ट्र की तरह समझ करके उससे स्पर्धा की दुर्भावना से पीड़ित हो जाते हैं । हम उस क्षेत्र की भाषा, संस्कृति, जीवन-दर्शन, दशा, कार्यकलाप आदि सब कुछ को अपने क्षेत्र की तुलना में हीन और उपेक्षित समझने लगते हैं। यह देखने में आया है कि कभी-कभी क्षेत्रीय सीमा विवाद के फलस्वरूप बहुत बड़े उच्चस्तर पर संघर्ष और मतभेद की तेज आँधी दौड़ जाती है। इससे जन-जीवन को अत्यन्त कष्ट और अशान्ति का अनुभव होने लगता है। पंजाब – समस्या क्षेत्रवादिता के प्रभाव के कारण ही है, जो साम्प्रदायिकता को उत्पन्न करती हुई मानवता का गला घोंट रही है ।
          3. जनसंख्या वृद्धि की समस्या – हमारे देश की जितनी भी समस्याएँ हैं, उनमें जनसंख्या वृद्धि की समस्या सर्वोपरि है । इस समस्या से ग्रसित हमारा देश सब प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है। हमारे देश की जनसंख्या जितनी तीव्र गति से बढ़ रही है। उतनी और किसी देश की नहीं । इस समय हमारे देश की जनसंख्या लगभग 100 करोड़ है और अब तक के प्राप्त आँकड़ों के आधार पर • हम यही कह सकते हैं कि हमारे देश की जनसंख्या सन् 2020 में विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला राष्ट्र चीन की जनसंख्या से कहीं अधिक हो जायेगी । इस प्रकार यह आसानी से प्रश्न उठाया जा सकता है कि इस विशाल जनसंख्या वाला देश भारत की स्थिति और समस्याग्रस्त नहीं हो सकती तो क्या हो सकती है ?
          4. बेरोजगारी की समस्या – हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या अत्यन्त कष्टदायक और विपत्तिजनक समस्या है। इसका निदान करना हमारे लिए एक चुनौती के रूप में सामने उभरकर आया है। हमारे देश में बेरोजगारी के कई प्रकार हैं । जिनमें मुख्य रूप में अशिक्षित, अर्द्धशिक्षित और शिक्षित बेरोजगारी ही प्रधान है । बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने में हमारी वर्तमान सरकार विफल रही है; क्योंकि अभी तक हमारी शिक्षा पद्धति रोजगार परक नहीं हो पाई है। दूसरी बात यह कि हमने बेतहासा बढ़ती हुई जनसंख्या पर कोई रोक लगाने में सफलता प्राप्त नहीं की है। इस प्रकार से बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है ।
          5. महँगाई और भ्रष्टाचार की समस्या – हमारे देश में बेरोजगारी और बढ़ती हुई जनसंख्या के असीमित होने के कारण महँगाई और भ्रष्टाचार को खूब बढ़ावा मिल रहा है। रिश्वत, सिफारिश, अनुचित साधनों का प्रयोग, स्वार्थपरता आदि के कारण महँगाई और भ्रष्टाचार की समस्या दुगुनी गति से बढ़ रही है ।
          6. ग्रामीण समस्याएँ – हमारे देश के अन्तर्गत ग्रामीण समस्याओं की भरमार है। ग्रामीण समस्याओं के अन्तर्गत, अशिक्षा, अंधविश्वास, रूढ़िवादिता, दहेज, सती आदि प्रथा की समस्या, विधवा की समस्या आदि विकराल रूप से हैं, जो हमारे राष्ट्र की कमर ही तोड़ रही है। सरकार इनके समाधान में पूर्ण रूप से विफल है।
          आज हमारा देश उपर्युक्त समस्याओं से बुरी तरह उलझा हुआ है । इन समस्याओं का निराकरण करके ही देशोत्थान संभव है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *