भारत की चाय की दीवानी पूरी दुनिया, साल भर में लाखों टन की ले ली चुस्की

Tea Export: भारत की सुगंधित और स्वादिष्ट चाय की मांग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि भारत का चाय निर्यात वर्ष 2024 में 25.46 करोड़ किलोग्राम यानी 2,54,600 टन तक पहुंच गया. यह जानकारी भारतीय चाय बोर्ड द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में दी गई. इस उपलब्धि के साथ ही भारत ने वैश्विक स्तर पर चाय निर्यात करने वाले तीसरे सबसे बड़े देश के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

चाय के निर्यात से मिली 7,111.43 करोड़ की विदेशी मुद्रा

बोर्ड के मुताबिक, चाय निर्यात से भारत को वर्ष 2024 में कुल 7,111.43 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा आय प्राप्त हुई, जो कि वर्ष 2023 की तुलना में एक उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है. वर्ष 2023 में भारत का चाय निर्यात 23.16 करोड़ किलोग्राम था.

उत्तर और दक्षिण भारत का योगदान

चाय के निर्यात में क्षेत्रीय योगदान की बात करें, तो उत्तर भारत सबसे आगे रहा. यहां से 15.48 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया, जिससे 4,833.12 करोड़ रुपये की आय हुई. वहीं, दक्षिण भारत ने 9.98 करोड़ किलोग्राम चाय निर्यात कर 2,278.31 करोड़ रुपये की कमाई की. बोर्ड ने बताया कि उत्तर भारत का योगदान मात्रा के लिहाज से 60.79% और मूल्य के लिहाज से 66.96% रहा. दूसरी ओर, दक्षिण भारत का योगदान मात्रा में 39.21% और मूल्य में 32.04% रहा.

इसे भी पढ़ें: IPL में बिना मैच खेले भी मिलती है खिलाड़ियों को सैलरी? क्या कहते हैं BCCI के नियम

भारत की वैश्विक चाय बाजार में पकड़

इस बढ़ते निर्यात से यह साफ है कि भारत की चाय न केवल घरेलू बाजार में पसंद की जा रही है, बल्कि इसकी अंतरराष्ट्रीय मांग भी निरंतर बढ़ रही है. विभिन्न प्रकार की भारतीय चाय जैसे दार्जिलिंग, असम, नीलगिरी आदि दुनियाभर के उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रही हैं. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन काम करने वाला भारतीय चाय बोर्ड देशभर में चाय की खेती, उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. चाय उद्योग से जुड़ी यह उपलब्धि भारत की वैश्विक कृषि-निर्यात शक्ति को और मजबूत करती है.

इसे भी पढ़ें: SIP: एसआईपी के 25x12x15 फॉर्मूले से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे समझिए इसका जादू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *