भारत की खराब शुरुआत, जायसवाल और केएल राहुल 20 रन के भीतर आउट
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब अपने अंतिम मैच में पहुंच चुकी है. सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमें पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए आज 3 जनवरी से मुकाबले में उतर चुकी हैं. पिछले चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से लीड लेकर बढ़त बना चुका है. पहला मैच भारत ने 295 रनों के अंतर से जीता तो दूसरा और चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 10 विकेट और 184 रनों से जीता, जबकि ब्रिसबेन में खेला गया मैच ड्रा रहा था. सिडनी टेस्ट में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट में आराम दिया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं.
भारत ने पहले बल्लेबाजी शुरू की, यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल ओपनिंग करने उतरे. लेकिन एक बार फिर भारत की ओर से बल्लेबाज नाकाम रहे. केएल राहुल भारत के 11 रन के स्कोर पर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी भी इस बार नहीं चले और 10 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हो गए. दो विकेट जल्दी गंवाकर भारत दबाव में आ गया है. फिलहाल विराट कोहली और शुभमन गिल क्रमशः 9 और 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं.
पांचवें मैच के लिए दोनों टीमों में हुए बदलाव
भारत ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए पूरी सीरीज में बल्लेबाजी में विफल रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिया है. पहले मैच में कार्यवाहक कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान दी है. शुभमन गिल की प्लेइंग स्क्वाड में वापसी हुई है. उनके अलावा कमर दर्द के कारण बाहर हुए आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उसने मिचेल मार्श को आराम देकर ब्यू वेबस्टर को मौका दिया है. वेबस्टर इस मैच में अपना टेस्ट पदार्पण कर रहे हैं. ऑलराउंडर वेबस्टर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन का ईनाम मिला है. उन्होंने 93 मैचों में 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए हैं. जबकि इसी दौरान उन्होंने 148 विकेट भी लिए.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड
सिडनी के इस क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया नहीं रहा है. 1947 से लेकर 2021 तक भारत ने इस मैदान पर 13 मैच खेले हैं, जिनमें उसे केवल एक बार जीत नसीब हुई है. 46 साल पहले 1978 में भारत ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में पारी और 2 रन से जीत दर्ज की थी. पिछले 25 सालों में भारत ने इस मैदान पर 7 मैच खेले हैं और उनमें से 4 बार मैच ड्रॉ रहे और तीन में भारत को हार झेलनी पड़ी है. भारत पिछले तीन दौरों पर इस मैदान पर अपने मैच ड्रॉ कराता आ रहा है. 2021 के दौरे पर ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने गजब का संघर्ष दिखाते हुए मैच ड्रॉ करवाया था.
अंतिम मैच में जीत WTC फाइनल की उम्मीदों को रखेगी बरकरार
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पिछले चार बार से भारत का कब्जा रहा है. दो बार उसने अपनी धरती पर तो दो बार ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है. 2024-25 के दौरे पर भारत वर्तमान सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. इस मैच में जीत दर्ज कर भारत अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा तो ऑस्ट्रेलिया 1 दशक से चले आ रहे हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगा. भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदें भी इसी मैच पर टिकी हैं. अगर वह यह मैच जीत जाता है और श्रीलंका अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे में दोनों मैचों में 1-0 या 2-0 से हरा दे तो भारत लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में पहुंच सकता है.
पांचवें टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड