भाजपा ने की संताल परगना को बांटने की साजिश : कांग्रेस
रांची. कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा के लोग हताशा में अधिकारियों पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं. भाजपा अपना राजनीतिक वजूद खतरे में देखकर अधिकारियों के बहाने चुनाव के एक दिन पहले अपने लिए सहानुभूति बटोरना चाहती है. दूसरे चरण का मतदान झारखंड का भविष्य तय करेगा. संताल परगना को बांटने की साजिश करने वाली भाजपा पूरे संताल परगना सहित उत्तरी छोटानागपुर में साफ हो जायेगी. भाजपा लोगों की भावनाओं से खेलने का प्रयास करती है. भाजपा सीधे-सीधे मुद्दों पर चुनाव लड़ने की जगह हथियार के रूप में धार्मिक एजेंडों का वार करती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह भरपूर समर्थन प्रथम चरण के मतदाताओं ने महागठबंधन को दिया है, उसी तरह दूसरे चरण में भी जनता हमारा साथ देगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड के संसाधनों का दोहन करने के लिए सत्ता की चाहत रखने वाली भाजपा के ठगों और झूठों की जमात यहां से पलायन कर चुकी है. पूरे चुनाव में भाजपा ने झारखंड की अस्मिता को दावं पर लगाकर झूठे मुद्दे को हवा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है