बैन झेलकर पवेलियन में थे दिग्वेश राठी, फिर भी आया ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’, बटलर को आउट कर बॉलर ने किया इशारा, Video

IPL 2025 GT vs LSG Akash Singh Dedicates Notebook Celebration to Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में किसी एक खिलाड़ी ने अगर सबसे ज्यादा फाइन झेला है, तो वो हैं लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी. वे एक ही सीजन में तीन बार फाइन भर चुके हैं. इतना ही नहीं अपनी सेलीब्रेश की आदत के कारण उन पर एक मैच का बैन भी लग गया. लीग के 64वें मैच में उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने का मौका, तो नहीं मिला, लेकिन उनका सेलीब्रेशन जरूर आया. हालांकि यह सेलीब्रेशन उनके लिए डेडीकेट किया गया. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आकाश महाराज सिंह ने गुरुवार, 22 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जोस बटलर की गिल्लियां बिखेरकर सनसनी मचा दी. 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आकाश ने बटलर को बोल्ड किया, तो उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी दिग्वेश सिंह राठी से प्रेरित होकर ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया. 

आकाश सिंह गुरुवार को LSG की ओर से ‘इम्पैक्ट सब’ के रूप में मैदान में उतरे और उन्होंने ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की. उन्होंने 3.1 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया. यह घटना गुजरात की पारी के 10वें ओवर में घटी. ओवर की तीसरी गेंद पर आकाश ने शानदार स्लोअर बॉल डाली, जिससे बटलर पूरी तरह चकमा खा गए और उनकी स्टंप उड़ गई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में बटलर ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. 

गौरतलब है कि इस सीजन में दिग्वेश राठी अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के चलते लगातार सुर्खियों में रहे हैं. पिछले मैच में लखनऊ और हैदराबाद के बीच अभिषेक शर्मा के साथ हुई तीखी नोकझोंक के बाद राठी को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में अब आकाश सिंह ने यही जश्न दोहराया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इससे पहले, मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिशेल मार्श ने 64 गेंदों में 117 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि निकोलस पूरन 27 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. शुभमन गिल ने लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. मार्श ने अपनी पारी में 10 चौके और 8 छक्के लगाए, जबकि पूरन ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. इस धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत मार्श और पूरन दोनों ने इस सीजन में एलएसजी के लिए 500 रन पूरे कर लिए हैं. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात 202 रन ही बना सकी. 

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को टेंशन, एक ही दिन में 3 अंग्रेजों ने जड़ा शतक, जिम्बाब्वे के खिलाफ आया रनों का तूफान

जो रूट ने रचा इतिहास, टूट गया सचिन कैलिस और द्रविड़ का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये कीर्तिमान

हो गया ऐलान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा इस तारीख को होगी, कप्तान की रेस में ये आगे

The post बैन झेलकर पवेलियन में थे दिग्वेश राठी, फिर भी आया ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’, बटलर को आउट कर बॉलर ने किया इशारा, Video appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *