बैंक हड़ताल 19 नवंबर को, वेडिंग सीजन में ग्राहकों को होगी परेशानी
बैंक हड़ताल 19 नवंबर को, वेडिंग सीजन में ग्राहकों को होगी परेशानी
एक दिन बाद यानी 19 नवंबर को देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रेगुलेटरी स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल का नोटिस दिया है। इसमें कहा गया है कि उनके सदस्यों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा है। 19 नवंबर को तीसरा शनिवार है और इस दिन बैंक खुले रहते हैं।
बीओबी ने स्टेटमेंट में आगे कहा, ‘यद्यपि बैंक हड़ताल के दिन बैंक ब्रांचों में सुचारू कामकाज के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और ऑफिसों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।’ शादी-ब्याह के इस सीजन में बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
source – hindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here