बैंक खाते से बिना इजाजत के ऑटो डेबिट बीमा प्रीमियम! इरडा ने शुरू की नई सुविधा
Insurance Premium Auto Debit: इरडा की ओर से बीमा प्रीमियम भुगतान प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित, तेज और पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा सुधार किया गया है. अब ग्राहकों को अपने बैंक खाते से बिना अनुमति ऑटो-डेबिट की चिंता नहीं होगी, क्योंकि राशि तभी कटेगी जब बीमा पॉलिसी जारी होगी. यह सुविधा जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारकों के लिए बेहद फायदेमंद होगी.
Insurance Premium Auto Debit: अब बीमा पॉलिसी खरीदना और भी आसान हो गया है! भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के लिए एक नई सुविधा लागू की है, जिसमें ग्राहक अपने बैंक खाते में बीमा प्रीमियम राशि को ‘ब्लॉक’ कर सकते हैं. इससे पॉलिसी जारी होते ही राशि ऑटो डेबिट हो जाएगी, जिससे भुगतान प्रक्रिया अधिक सुरक्षित और आसान हो जाएगी.
ऐसे काम करेगी यह नई बीमा भुगतान प्रणाली
इरडा की ओर से लागू की यह नई प्रणाली बीमा-एएसबीए (Insurance-ASBA) की तर्ज पर होगी, जो कि शेयर बाजार में IPO आवेदन प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल होने वाले ASBA (Application Supported by Blocked Amount) से प्रेरित है. बीमा आवेदन के समय ग्राहक प्रीमियम राशि को बैंक खाते में ‘ब्लॉक’ कर सकता है. बीमा कंपनी प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद ही राशि खाते से डेबिट करेगी. यदि किसी कारणवश पॉलिसी जारी नहीं होती, तो राशि ऑटो अनब्लॉक हो जाएगी.
UPI-OTM के जरिए बीमा प्रीमियम का आसान भुगतान
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) वन-टाइम मैंडेट (OTM) सुविधा के तहत ग्राहक अपने बैंक खाते में राशि को ‘ब्लॉक’ कर सकते हैं, जिससे भुगतान का आश्वासन तो मिलेगा लेकिन तत्काल कटौती नहीं होगी. बीमा कंपनियां UPI-OTM का उपयोग कर सुगम और पारदर्शी भुगतान प्रणाली लागू कर सकती हैं. यह ग्राहकों को बिना अतिरिक्त झंझट के बीमा प्रीमियम भुगतान का भरोसा देगा.
बीमा कंपनियों के लिए नया नियम अनिवार्य
IRDA ने 1 मार्च, 2025 तक सभी बीमा कंपनियों के लिए बीमा-एएसबीए (Insurance-ASBA) सुविधा लागू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत बीमा कंपनियों को ग्राहकों को बीमा-एएसबीए सुविधा उपलब्ध करानी होगी. NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार प्रीमियम राशि को ‘ब्लॉक’ करने की अनुमति होगी. बीमा कंपनियों को अनेक बैंकों के साथ साझेदारी करनी होगी, जिससे यह प्रक्रिया सुचारू रूप से लागू हो सके.
इसे भी पढ़ें: KBC Bonus Share: निवेशकों पर मेहरबान हुई केबीसी, बोनस देने का किया ऐलान
इरडा के कदम से ग्राहकों को मिलने वाले फायदे
- सुरक्षित और पारदर्शी भुगतान: बीमा प्रीमियम का भुगतान तभी होगा जब पॉलिसी जारी होगी, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी.
- UPI-OTM के जरिए आसान प्रक्रिया: ग्राहक बिना तत्काल डेबिट के राशि को सुरक्षित रख सकेंगे.
- तेजी से बीमा स्वीकृति: बीमा कंपनियों को भुगतान प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे पॉलिसी जल्दी जारी होगी.
- बेहतर कैश फ्लो मैनेजमेंट: ग्राहक बिना प्रीमियम की तत्काल कटौती के अपने वित्त को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: Fixed Deposit: आपकी एफडी पर इन बैंकों में मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, चेक करें लिस्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.