बेफिक्र होकर खेलें होली, फोन के भीगने की चिंता छोड़ें, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

Holi 2025: होली के त्योहार में कुछ भी ही दिन बाकी है मगर होली का उमंग चारों तरफ देखने को मिल रहा है. बाजार से लेकर, होली इवेंट्स और होली पार्टी की तैयारी भी पूरे जोश के साथ चल रही है. होली यानी रंगो का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं. इस माहौल में फोन भीगने का खतरा भी होता है. मोबाइल फोन को पानी से बचाने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप आराम से होली का मजा ले पाएंगे. तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल

होली में फोन को रंगों और पानी से बचाने के लिए आप वाटरप्रूफ पाउच या कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप आर- पार दिखने वाले कवर का इस्तेमाल करें ताकि अगर फोन या कोई जरूरी मैसेज आए तो आप उसका रिप्लाई आसानी से कर पाएं.

होली से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Holi Special Snacks Recipe: होली के मौके पर खस्ता मठरी की रेसिपी जरूर करें ट्राई, गेस्ट पूछेंगे कहां से खरीदा

यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर जाने की सोच रहे मथुरा-वृंदावन, तो इन जगहों पर जाना नहीं भूलें

ईयरबड्स का करें इस्तेमाल

होली खेलते वक्त फोन को कान में लगाने से बचें. ऐसा करने से आपका फोन खराब हो सकता है. इससे बचने के लिए आप ईयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ईयरबड्स का यूज करने से फोन को बाहर नहीं निकालना पड़ेगा.

प्लास्टिक का यूज

अगर आप होली के दिन कहीं जा रहे हैं या फिर होली का प्रोग्राम आचनक से बन जाए तो ऐसी स्थिति में आप पॉलीथिन में मोबाइल को अच्छे तरीके से पैक कर के रख दें.

फोन का डेटा सुरक्षित रखें

होली की मस्ती में अगर आपका फोन खराब हो जाए तो इस स्थिति से बचने के लिए आप पहले से ही फोन का सारा डेटा को अलग स्टोर कर के रख लें. फोन खराब होने की स्थिति में आपका डेटा बचा रहेगा.

फोन पानी में जाने पर क्या करें?

गलती से फोन में होली खेलते वक्त पानी चला भी जाता है तो फोन को तुरंत ऑफ कर दें. फोन को चार्ज बिल्कुल भी नहीं करें और फोन को ठीक करने के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लें.

यह भी पढ़ें: Holi 2025 Recipes: इस बार होली के मौके पर जरूर ट्राई करें स्वाद से भरपूर केले का मालपुआ

यह भी पढ़ें: Kanji Vada Recipe: होली पर कांजी वड़े के चटकारे लेते हुए सभी करेंगे आपकी तारीफ, इस तरीके से करें तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *