बीपीएससी से चयनित हेडमास्टर पद के लिए काउंसेलिंग आज से
मुजफ्फरपुर.
सिकंदरपुर के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर 20 व 21 दिसंबर को बीपीएससी से चयनित हेडमास्टर पद के लिये काउंसिलिंग होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर जिले के करीब 900 से अधिक शिक्षकों का काउंसेलिंग होगा. काउंसिलिंग को लेकर 12 काउंटर बनाया गया है. उपस्थिति एवं बायोमीट्रिक के लिए दो अलग काउंटर रहेगा.
सुबह आठ बजे तक डीआरसीसी में पहुंचने का आदेश
काउंसेलिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सैफुर रहमान काउंटरों का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने काउंसिलिंग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को सुबह आठ बजे तक डीआरसीसी में पहुंचने का आदेश दिया है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा का मूल प्रवेश-पत्र एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति. एसटीइटी /दक्षता उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति, पासपोर्ट साईज का तीन फोटोग्राफ सहित गाइड लाइन के अनुसार कागजात रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है