बीजेपी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले दिल्ली में होगा पीएम मोदी का रोड शो
बीजेपी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले दिल्ली में होगा पीएम मोदी का रोड शो
नई दिल्ली: मिशन 2024 (Mission 2024) की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज से दिल्ली में दो दिन की बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक से पहले पीएम मोदी (PM Modi) बड़ा रोड शो करेंगे. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ाने पर प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले 10 बजे से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देशभर के प्रभारी और सहप्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. 3 बजे जेपी नड्डा NDMC बिल्डिंग में कई थीमों पर बनी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. फिर 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो पटेल चौक से लेकर NDMC तक करीब एक किलोमीटर का होगा.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी के साथ 35 केंद्रीय मंत्री, 12 मुख्यमंत्री , 37 प्रदेशों के अध्यक्ष रहेंगे. साथ ही कुल 350 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और अलग-अलग विषयों के साथ भव्य प्रदर्शनी होगी.
पहला थीम सेवा संगठन और समर्पण होगा. दूसरा थीम विश्व गुरु भारत, वैश्विक संकट में हमने जो मदद की, G20 को लेकर और तीसरा थीम सुशासन सर्वप्रथम और Good Governance को लेकर जो कदम उठाए गए हैं, उसको भी प्रदर्शित किया जाएगा. राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर भी चर्चा होगी. जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां के संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी.
जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा है पूरा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है. इस बैठक में जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार पर भी मुहर लग सकती है. साल 2023 में नौ राज्यों के विधानसभा के चुनाव में संगठन को किस तरह से सक्रिय किया जाए इस पर भी चर्चा होगी. बता दें कि गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक है.
source – ndtv
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here