बिहार: शराबबंदी की सच्चाई एक बार फिर आई सामने, नशे में धुत चालक ने मंत्री तेजप्रताप यादव के वाहन को मारी टक्कर
बिहार: शराबबंदी की सच्चाई एक बार फिर आई सामने, नशे में धुत चालक ने मंत्री तेजप्रताप यादव के वाहन को मारी टक्कर
पटना। बिहार में शराबबंदी का आलम यह है कि अब नशे में धुत लोग मंत्री के वाहनों में ही टक्कर मार रहे हैं। पटना आइजीआइएमएस की इमरजेंसी के बाहर शनिवार की रात करीब 11 बजे वन्य एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की गाड़ी में एक स्कार्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोग जुट गए और स्कार्पियो सवार युवक को घेर लिया। उसकी धुनाई कर दी। वह नशे में धुत था। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थानेदार रमाशंकर सिंह और डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने आरोपित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस आरोपित को थाने लेकर गई, जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित चालक की पहचान राजाबाजार निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है। उसके वाहन को भी जब्त कर लिया गया। मौके पर पहुंची पुिलस नशे में धुत चालक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल अभी पुलिस कुछ कहने से इन्कार कर रही है।
गाड़ी को करना था पीछे तेजी से बढ़ा दिया आगे
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मंत्री किसी काम से आइजीआइएमएस में आए हुए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी इमरजेंसी के बाहर खड़ी थी। कुछ देर बाद मंत्री इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान साथ मौजूद उनके अंगरक्षक गाड़ी घुमाने का प्रयास कर रहे थे। तभी पीछे से एक स्कार्पियो आकर खड़ी हो गई। यह देख उनके अंगरक्षकों ने उस वाहन चालक से गाड़ी को पीछे साइड में घुमाने को कहा, लेकिन चालक ने तेजी से आगे बढ़ाते हुए मंत्री के वाहन में टक्कर मार दी। हालांकि, दुर्घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस के पहुंचने के बाद मंत्री की गाड़ी वहां से चली गई।
source – jagran
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here