‘बिहार विरोधी हो गई है राज्य सरकार’- संजय जायसवाल का अरोप, नीतीश की समाधान यात्रा को ‘टाइम पास यात्रा’ बताया

‘बिहार विरोधी हो गई है राज्य सरकार’- संजय जायसवाल का अरोप, नीतीश की समाधान यात्रा को ‘टाइम पास यात्रा’ बताया

'बिहार विरोधी हो गई है राज्य सरकार'- संजय जायसवाल का अरोप, नीतीश की समाधान यात्रा को 'टाइम पास यात्रा' बताया

पटना। भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को ‘टाइम पास यात्रा’ बताते हुए कहा कि नीतीश की अब तक की यात्रा से एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

जायसवाल ने पत्रकारों से कहा कि यात्रा के नाम पर पर्यटन हो रहा है। एक गांव को अधिकारी उनके आने के पहले रंगरोगन कर दे रहे हैं और मुख्यमंत्री भी उसी को बिहार का विकास मानकर खुश हो रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य सरकार की उपेक्षा के कारण ठप पड़ी है।

उन्होंने कहा कि सही अर्थों में राज्य सरकार ही बिहार विरोधी हो गई है। राज्य सरकार द्वारा उर्वरक की कृत्रिम किल्लत पैदा की जा रही है। बिहार में आज 69 हजार टन यूरिया और 1.09 लाख एमटी डीएपी उपलब्ध है। इधर बिहार सरकार उर्वरकों की कमी का गलतबयानी कर किसानों को ठग रही है।

उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में कई विभागों में नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन अब तक बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली। क्या कारण है कि देश में कहीं भी प्रश्नपत्र लीक होने मामले की जांच होती है तो उसके तार नालंदा से जुड़ते हैं। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू और मीडिया प्रभारी राकेश सिंह मौजूद थे।

source – jagran

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *