बिहार में दो बच्चों की मां ने फेसबुक प्रेमी से रचाई शादी, अब ससुरालवाले इस बात को लेकर दे रहे धमकी

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में सोशल मीडिया से शुरू हुआ एक रिश्ता अब चर्चा का विषय बन गया है. एक शादीशुदा महिला ने अपने पति की बेरुखी से तंग आकर फेसबुक प्रेमी से शादी कर ली है. मामला जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का है. जहां पूजा कुमारी नाम की महिला ने प्रेमी अनिल सहनी से कोर्ट मैरिज की है और अब अपने पहले ससुरालवालों से जान और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगा रही है.

पति ने खर्च नहीं भेजा, ससुरालवालों ने पीटा

पूजा कुमारी की शादी पहले हनुमाननगर गांव के रमेश राम से हुई थी. रमेश सूरत में मजदूरी करता है, लेकिन पिछले तीन सालों से ना खर्च भेजा और ना ही घर आया. इस दौरान पूजा की फेसबुक पर अनिल सहनी से दोस्ती हुई. धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा हुआ और दोनों ने साथ जीने का फैसला कर लिया.

जब पूजा ने अपने पति से तलाक की बात कही, तो उसने साफ कहा, “तलाक नहीं दूंगा, एक बेटा मुझे दे दो और छोटे बेटे को लेकर जहां जाना है जाओ.” बाद में यह बात ससुरालवालों को पता चली तो उन्होंने पूजा को 10 दिनों तक कमरे में बंद कर रखा और बेरहमी से पीटा.

छोटे बेटे को लेकर भागी, फिर की कोर्ट मैरिज

मौका मिलते ही पूजा अपने छोटे बेटे को लेकर घर से भाग निकली और प्रेमी अनिल को बुलाकर कोर्ट में शादी कर ली. अब वह मधुपुर गांव में अनिल के घर पर रह रही है. लेकिन उसके पहले ससुराल वाले 50-60 लोगों के साथ वहां पहुंचकर एक साल के बेटे को वापस करने का दबाव बना रहे हैं.

प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

पूजा और अनिल ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. अनिल ने कहा, “मैं गरीब हूं, पूजा और उसके बेटे को प्यार से रखना चाहता हूं, हमें चैन से जीने दिया जाए.” वहीं, अनिल की मां ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और कहा कि वे बहू और बच्चों को अच्छे से रखेंगे.

Also Read: बिहार बना ‘आमों का इंटरनेशनल हब’, इस जिले में उगाए जाएंगे दुनिया के सबसे महंगे और मीठे आम

The post बिहार में दो बच्चों की मां ने फेसबुक प्रेमी से रचाई शादी, अब ससुरालवाले इस बात को लेकर दे रहे धमकी appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *