बिहार में दूल्हे को तैयार कर रहे लोगों को सजानी पड़ी दादी की अर्थी, बारात निकलने से ठीक पहले हुआ बड़ा हादसा
Bihar News: बिहार के बांका जिले में बारात निकलने से ठीक पहले बड़ा हादसा हुआ. अगलगी की घटना में दूल्हे की दादी की मौत हो गयी. घर में अर्थी सजाने में लोग जुट गए.
Bihar News: बांका जिले में एक शादीघर की खुशियां मातम में बदल गयी. घर से बारात निकलने वाली थी लेकिन ठीक पहले ही अचानक एक बड़ा हादसा हुआ और बारात के बदले घर से दूल्हे की दादी की अर्थी उठने की तैयारी शुरू हो गयी. घटना शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव की है. जहां भीषण आग लगने से दूल्हे की दादी की मौत झुलसकर हो गयी.
बारात निकलने से ठीक पहले लगी भीषण आग
मिली जानकारी के अनुसार, वारसावाद पंचायत अंतर्गत बेलसीरा गांव के राजकुमार चौधरी के घर में शादी की तैयारी चल रही थी. राजकुमार चौधरी का बेटा राहुल दुल्हा बना हुआ था जिसकी शादी भागलपुर में तय हुई थी. बारात बुधवार को निकले की पूरी तैयारी में थी. घर में मंडप का भोज मंगलवार की रात को ही हो चुका था. अब बारात 12 मार्च को निकलना था. सभी लोग इसकी तैयारी में लगे थे. अचानक राजकुमार चौधरी के गौशाले में आग लग गयी.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में 36 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर शुरू, प्रचंड लू की मार इस दिन से होगी शुरू…
दूल्हे की दादी की जलकर मौत
गौशाला में ही दूल्हे की दादी रोज की तरह उस दिन भी आराम कर रही थी. शेड के बाहर मवेशी बंधे हुए थे. जब आग ने गौशाला को घेरा तो ग्रामीण दौड़े. लेकिन तबतक मवेशी शेड जलकर खाक हो चुका था. आग ने विकराल रूप ले लिया था और अंदर सो रही वृद्धा भी बुरी तरह से झुलस गयी. 80 वर्षीय वृद्ध महिला माया देवी को आनन-फानन में बाहर निकालकर लोग अस्पताल लेकर गए. लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
बारात के बदले सजानी पड़ी दूल्हे की दादी की अर्थी
दादी की मौत से पूरे घर में मातम पसर गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. महिला के मौत की जांच की गयी. परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया. जिस घर में शादी की खुशी थी वहां अब शोक की लहर दौड़ रही थी. बारात निकलने के बदले अब दूल्हे की दादी की अर्थी निकालने की तैयारी में घर वाले जुटे थे.