बिहार में तीज से पहले ही सोने-चांदी की कीमत चढ़ी, जानिए आज क्या है रेट…

Gold-Silver Price Today: बिहार में सोने-चांदी की कीमत में उछाल आ गई है. तीज पर्व को लेकर जमकर खरीदारी की जा रही है. सोने-चांदी के गिफ्ट्स लिए जा रहे हैं. इस बीच दाम बढ़ने लगे हैं. ऐसे में शॉपिंग के लिए अभी का समय ही सही माना जा रहा है. दरअसल, अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम और भी चढ़ सकते हैं. आज पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों के भाव चढ़ गए हैं.

सोने-चांदी की कीमत

जानकारी के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. इसके साथ ही चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई और एक हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर प्रमुख वजह वैश्विक स्तर पर बढ़ते जियो पॉलिटिकल तनाव को माना जा रहा है.

आज सोने की कीमत

आज पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,500 रुपये से बढ़कर 100,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 103,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. हालांकि, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 92,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

आज बाजार में चांदी की कीमत

चांदी की कीमत की बात करें तो, आज एक किलो चांदी की बिक्री 114,000 रुपये प्रति किलो बिक रही. जबकि, जीएसटी जोड़ दिए जाने पर इसकी कीमत 117,420 रुपये हो जाती है. दूसरी तरफ हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 112 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.

आज सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट

सोने और चांदी के एक्सचेंज रेट की बात करें तो, 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89800 रुपये है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 73,100 रुपये में बिक रहे हैं. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 112 रुपये प्रति ग्राम है. तो वहीं बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 107 रुपये प्रति ग्राम है.

Also Read: Kal Ka Mausam: 23 अगस्त को बिहार के इन 9 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *