बिहार में आज-कल होगी बारिश, राज्य के इन 14 जिलों में बूंदाबांदी और घने कोहरे से बढ़ेंगी मुश्किलें

Bihar Weather: पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी दशाओं की वजह से बिहार में आज और कल बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 दिसंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं 29 दिसंबर से बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि अगले तीन-चार दिन तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है. आज 28 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिमी बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश के आसार हैं. वहीं 28 और 29 दिसंबर को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद बादल छंटने से तापमान में गिरावट होगी.

अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान

बिहार के इन जिलों में छाए रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने का संभावना है. वहीं राज्य में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटे में दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, कटिहार और भागलपुर जिलों के आसपास में देर रात एवं सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. पटना मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शुक्रवार को सर्वाधिक उच्चतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया जिला के भवानीपुर प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड में दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग से न्यूनतम तापमान का रिपोर्ट
मौसम विभाग से न्यूनतम तापमान का रिपोर्ट

इसलिए अभी नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी व क्षेत्रीय अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि फिलहाल बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं. बिहार में अभी पछुआ हवा नहीं चल पा रही है. मध्य भारत में एंटी सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति है. इससे वातावरण में ऊपर की ओर से हवा के दबाव बन रहा है. इससे हवा ठंडी होकर ऊपर नहीं जा पा रही है.

Also Read: Bihar Weather: कंपकपाती ठंड के बीच बिहार के 6 जिलों में अगले 48 घंटे बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

बिहार में पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान

पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान 1
पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *