बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले हो रहा जारी, देखने का आसान तरीका यहां
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 25 मार्च 2025 को 12वीं का रिजल्ट जारी रही है. बोर्ड की ओर से अभी तक कोई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.
Bihar Board 12th Result 2025 in Hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 25 मार्च 2025 को 12वीं का रिजल्ट जारी रही है. बोर्ड की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम (Bihar Board Results 2025) देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
सभी बोर्ड से पहले 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2025)
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड ने टॉपर्स के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली थी और यही वजह है कि बोर्ड अन्य सभी बोर्ड से पहले परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है. बता दें कि बिहार बोर्ड हर साल यह वेरिफिकेशन प्रक्रिया आयोजित करता है, जिसे 2016 से लागू किया गया है. बीएसईबी की टॉपर सत्यापन प्रक्रिया के तहत पहले टॉपर्स की सूची तैयार की जाती है, फिर उन छात्रों से संपर्क कर उन्हें पटना स्थित बोर्ड कार्यालय बुलाया जाता है.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें? (Bihar Board Result in Hindi)
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
इन तारीखों पर हुई थीं बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षाएं (Bihar Board Exam in Hindi)
इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक हुईं, जिसमें करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसके बाद 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गईं और इनमें लगभग 15 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी परीक्षाएं समय पर खत्म हो गईं थीं.
Also Read: Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: इंतजार खत्म, कल जारी हो रहा है बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, यहां सबसे पहले करें चेक