बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार की एंट्री, पप्पू यादव के बयान से बढ़ सकती है RJD की टेंशन

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार की भूमिका क्या होगी इस बारे में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में होगी.

Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी को भी बदला गया है. कृष्णा अल्लावरू प्रभारी बनाये गए हैं. गुरुवार को वो बिहार पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जो नेता और कार्यकर्ता प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत करेंगे उन्हें उसका इनाम दिया जायेगा. अब निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में होगी. इसके अलावा उन्होंने कन्हैया कुमार के रोल पर भी बयान दिया है.

कन्हैया कुमार के रोल पर क्या बोले पप्पू यादव

मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “कांग्रेस मजबूत है. मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. हम और कन्हैया कुमार हमारे महासचिव के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे. कांग्रेस महागठबंधन को मजबूत करने आई है. कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ेगी और अपने कोर्ट में चुनाव लड़ेगी.”

कांग्रेस कन्हैया कुमार को लड़वा सकती है बिहार विधानसभा का चुनाव

बिहार की सियासी फिजाओं कन्हैया कुमार को लेकर यह बात चल रही है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारने का मन बना रही है. हालांकि, कन्हैया को लेकर महागबंधन की सहयोगी दल RJD असहज महसूस करती हैं. क्योंकि युवाओं में कन्हैया की बड़ी फैन फ़ॉलोइंग. इसलिए राजद को लगता है कि तेजस्वी यादव का कद कन्हैया कुमार के बिहार में एक्टिव होने से छोट हो सकता है. जो अटेंशन फिलहाल तेजस्वी को मिलता है वो कन्हैया को मिलने लगेगा. इसलिए राजद के नेता कन्हैया के समर्थन में बहुत कम दिखाई देते हैं.

इसे भी पढ़ें: सीट बंटवारे पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का RJD को दो टूक, बोले- पार्टी जो सीटें चाहती हैं, वह मिलेंगी

Video: कीचड़ में उतर कर ये क्या करने लगे शिवराज सिंह चौहान? केंद्रीय कृषि मंत्री का दिखा अनोखा रूप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *