बिहार के 9 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, गंगा-कोसी समेत कई नदियां उफान पर, हजारों लोग प्रभावित

Bihar Flood: बिहार और नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. गंगा और कोसी समेत कई नदियां अलग-अलग स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जलस्तर में इस बढ़ोतरी के कारण बिहार के निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार जिलों के कई इलाकों में पानी भर गया है.

अधिकारी ने क्या बताया

जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गंगा नदी पटना के दीघा, गांधी घाट, हाथीदह के साथ ही मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं कोसी नदी खगड़िया के बलतारा और कटिहार के कुर्सेला में लाल निशान पार कर चुकी है. बागमती नदी सोनाखान और बेनीबाद में लाल निशान के ऊपर है, जबकि बूढ़ी गंडक खगड़िया और पुनपुन श्रीपाल पुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कितने लोग प्रभावित, चलाया जा रहा राहत शिविर

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के 13 पंचायतों की लगभग 33,400 आबादी प्रभावित है. प्रभावित लोगों के लिए जिला प्रशासन ने छह सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित किए हैं, जिनके माध्यम से अब तक करीब 61,500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों को 2258 पॉलीथीन शीट्स बांटी गई हैं और 120 नावों की व्यवस्था कर आवागमन सुनिश्चित किया गया है.

पटना जिले के अथमलगोला, मोकामा, बाढ़, दानापुर और पटना सदर प्रखंड के 14 पंचायतों में लगभग 90,500 लोग बाढ़ की चपेट में हैं. इन क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन ने छह सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित किए हैं, जहां अब तक 17,200 लोगों को भोजन दिया जा चुका है. इसके अलावा दो राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जिनमें 1130 लोगों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है. जरूरतमंद परिवारों के बीच ड्राई राशन पैकेट और पॉलीथीन शीट्स का वितरण भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अगस्त को होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

The post बिहार के 9 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, गंगा-कोसी समेत कई नदियां उफान पर, हजारों लोग प्रभावित appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *