बिहार के 12 जिलों में दिन बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी, IMD में तामपान पर दिया बड़ा अपडेट

Bihar Rain Alert: 22 फरवरी से बिहार के मौसम में बदलाव की संभावना है. आइएमडी पटना ने पूर्वानुमान में कहा है कि गया, नवादा और पूर्वी बिहार के जिलों में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बरसात और ठनका गिरने की आशंका है. इसको लेकर आइएमडी ने चेतावनी जारी की है. शुक्रवार को राज्य के न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट की संभावना भी बतायी गयी है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

आइएमडी के अनुसार गया,नवादा, सुपौल, अररिया, किशनगंज,मधेपुरा, सरहसा,पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर,बांका और जमुई आदि जिलों के कुछ एक स्थानों पर बारिश और वज्रपात के आसार हैं. इधर राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य सामान्य से काफी अधिक बना हुआ है. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान रोहतास के डेहरी में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कैसा रहा तापमान

राज्य के आधे से अधिक जिलों में उच्चतम तापमान 30 या इससे अधिक दर्ज हुआ है. गया,भागलपुर, रोहतास,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, औरंगाबाद,खगड़िया, बांका, अरवल, मुंगेर,नालंदा,सिवान, जमुई , बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी व कुछ अन्य में उच्चतम तापमान 30 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया है. जबकि पटना सहित अन्य पांच जिलों में उच्चतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.

आइएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं. इसके बाद से अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. दूसरी तरफ, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हिमालय के पश्चिमी हिस्से में बर्फबारी और मैदानी इलाके में बरसात की वजह से बिहार के अधिकतम तापमान में अगले कुछ दिन बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया एयरपोर्ट पर आई बड़ी खुशखबरी, इतने दिन में बनकर तैयार हो जायेगा टर्मिनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *