बिहार के सासाराम में छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी, चीटिंग कराने से इनकार करने पर उतारा मौत के घाट

Crime News: बिहार के सासाराम में परीक्षा के दौरान नकल से इनकार करने पर बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

Crime News: बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दौरान नकल माफिया का खौफनाक चेहरा सामने आया है. सासाराम में परीक्षा के दौरान नकल से इनकार करने पर बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार देर शाम NH-19 पर घटी, जब दोनों छात्र परीक्षा देकर घर लौट रहे थे.

नकल कराने से इनकार किया, मिली मौत

20 जनवरी को मातृभाषा (हिंदी, उर्दू) का पेपर था. अमित कुमार और संजीत कुमार बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे. इसी दौरान परीक्षा हॉल में बैठे एक छात्र ने उनसे नकल कराने को कहा. जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और बाहर निकलकर अपने साथियों को बुला लिया. शाम को जब अमित और संजीत परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने NH-19 पर उनका ऑटो रुकवाया और घेरकर दोनों को गोली मार दी.

“भइया-भइया कर रहे थे, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं”

घटना के दौरान परीक्षा दे रहे एक अन्य छात्र ने बताया, “चीटिंग से मना करने पर आरोपी ने धमकी दी थी कि तुम्हारे ऑटो पर बम गिरवा देंगे. हम डर गए थे, लेकिन परीक्षा के बाद घर लौटने लगे. तभी वो अपने साथियों को लेकर आया. हमने बचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ऑटो वाले को भी मारने की धमकी दे रहे थे.”

इलाज के दौरान अमित ने तोड़ा दम, संजीत की हालत गंभीर

गोली लगने के बाद दोनों को तुरंत सासाराम ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, फिर प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय संजीत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक, संजीत को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Also Read: बिहार के मुंगेर में एनकाउंटर, फरार अपराधी नीतीश कुमार को पुलिस ने मारी गोली

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाने के सुवारा इलाके में सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी जारी है. सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया, “घटनास्थल का मुआयना किया गया है. एक अपराधी गिरफ्तार हो चुका है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *