बिहार के सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर स्टूडेंट को बेरहमी से पीटने का आरोप, छात्र हायर सेंटर रेफर
Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर बच्चे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. छात्र की हालत गंभीर है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया.
पूर्णिया जिले के एक सरकारी स्कूल में सहपाठी से झगड़ा करने पर बच्चे को पीटने का आरोप स्कूल की शिक्षिका पर परिजनों ने लगया है. पिटाई से बेहोश हुए बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए केनगर पीएचसी से जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. शनिवार को जिले के केनगर प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत के मध्य विद्यालय मोगलाहा प्रसादपुर की यह घटना है.
9 साल का बच्चा है पीड़ित
पीड़ित बच्चा प्रसादपुर वार्ड नंबर 01 निवासी मो. करीम का बेटा मो. तबारक (9 वर्ष) है. स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार महतो ने बताया कि घटना के वक्त वो स्कूल में नहीं थे. उन्होंने कहा कि अभी बच्चे के इलाज को लेकर वो जीएमसीएच में हैं.
ALSO READ: भागलपुर में किसानों के बीच से होकर मंच तक जाएंगे पीएम मोदी, सीएम नीतीश की मौजूदगी में होगा चुनावी शंखनाद
आरोपित शिक्षिका ने दी सफाई
जबकि आरोपित शिक्षिका प्रेमलता ने बताया कि बच्चों के बीच लडाई हुई थी. इसको लेकर बच्चे को डांट डपट किया गया. मुझ पर लगा सभी आरोप निराधार है. इस मामले में चंपानगर थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी.
यह है मामला…
पीड़ित बच्चे के पिता मो. करीम ने कहा- ‘रोज की तरह शनिवार को भी मेरा बच्चा स्कूल गया था. टिफिन के दौरान दोपहर लगभग दो बजे मुझे किसी ने बताया कि आपके बच्चे को शिक्षिका ने पीटा है. स्कूल पहुंचने पर देखा कि मेरा बच्चा बेहोश पड़ा है. बच्चे को कुछ ग्रामीण उठाकर मेरे घर की तरफ ला रहे हैं. जब हम यह सब देखे तो सबसे पहले हम अपने बच्चे को लेकर सबसे पहले चंपानगर एपीएचसी ले गये, डॉक्टर ने मेरे बच्चे को देखने के बाद तुरंत केनगर स्थित पीएचसी रेफर कर दिया. केनगर पीएचसी में डॉक्टर ने बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए यहां से जीएमसीएच रेफर कर दिया.’
पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया…
पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चों में झगड़ा हुआ था. इसे लेकर सहायक शिक्षिका प्रेमलता ने मेरे बच्चे को पकड़कर कमरे में बंद कर छड़ी, लात, मुक्के एवं थप्पड़ से इतना मारा कि मेरा बच्चा वहीं पर बेहोश हो गया. जब मेरा बच्चा बेहोश हो गया तो बेहोश पडे़ मेरे बच्चे को वहीं पर छोड़कर शिक्षिका भाग गई.
प्रधानाचार्य बोले…
इधर, मध्य विद्यालय मोगलाहा प्रसादपुर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार महतो ने बताया कि सुबह 11 बजे सहायक शिक्षक विजेंद्र राम को चार्ज देकर हम बीआरसी आ गये. जब मुझे पता चला तो मैं भी बच्चे के साथ साथ अस्पताल चला गया. फिलहाल मुझे पूरी जानकारी नहीं है.