बिहार के इस जिले में पहाड़ों जैसी ठंड, 19 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट

Bihar Weather : पटना. बिहार में स्वेटर वाली ठंड शुरू हो गयी है. पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ हवा से ठिठुरन महसूस होने लगी है. राजधानी पटना समेत 22 जिलों में लोगों को अंधेरा होते ही ठिठुरन और सुबह कुहासे की सफेद चादर दिखाई दे रही है.पूर्वी चंपारण में पहाड़ों जैसी ठंड महसूस हो रही है. पटना में इन दिनों वायुमंडल में आद्रता 60 से 70 फीसदी, वायु की दिशा पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी, इसके साथ ही सतही गति चार से छह किमी प्रति घंटे बनी हुई है. इस वजह से लोगों को धूप खत्म होते ही कनकनी महसूस हो रही है.

पूरे बिहार में दिखेगा कुहासे का असर

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार सुबह में कुहासे का असर आज भी बना रहेगा. इस वजह से आज बिहार के उत्तरी भाग के सभी 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी तरफ, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रात 12:05 बजे पटना का AQI 313 और बक्सर का 314 दर्ज किया गया जो रेड जोन के दायरे में आता है.

और बढ़गी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हवा और रात में आसमान साफ होने की वजह से धीरे धीरे तापमान में गिरावट हो रही है. इस वजह से रात में ठंड बढ़ गई है. सुबह में कुहासा होने के कारण पूरे बिहार की विजिबिलिटी औसतन 400 से 800 मीटर तक रह रही है. उत्तर पश्चिमी भारत पर एक जेट स्ट्रीम बनी हुई है. इसकी गति औसतन 160 किमी प्रति घंटा है. इसके कारण ठंड में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.

इन जिलों के लिए जारी है अलर्ट

आज सुबह में बिहार के उत्तरी भागों में मध्यम स्तर का कुहासा देखने को मिल रहा है. इस वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी 19 नवंबर को बिहार के उत्तरी भाग के जिले जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *