बिना वीजा भारत आया पाकिस्तानी युवा ,खाया वड़ा-पाव, जाने कैसे हुआ ये? Video
Pakistani Indigo Flight Mumbai Layover: वकास हसन ने बताया कि वह सिंगापुर से सऊदी अरब की यात्रा पर थे और इसी दौरान ट्रांजिट में भारत में रुके. उन्होंने इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट का टिकट बुक किया और इसके लिए उन्हें भारतीय वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ी.
Pakistani Indigo Flight Mumbai Layover: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी उद्योगपति वकास हससन ने खुलासा किया कि उन्होंने बिना भारतीय वीजा के भारत पहुंचकर इंडिगो फ्लाइट से सफर किया. इस घटना ने लोगों को चौंका दिया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई.
बिना वीजा के भारत यात्रा कैसे हुई संभव?
वकास हसन ने बताया कि वह सिंगापुर से सऊदी अरब की यात्रा पर थे और इसी दौरान ट्रांजिट में भारत में रुके. उन्होंने इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट का टिकट बुक किया और इसके लिए उन्हें भारतीय वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ी. हससन के मुताबिक, यह प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी है और कुछ विशेष परिस्थितियों में ऐसा संभव होता है. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चले आ रहे राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारतीय वीजा प्राप्त करना काफी कठिन प्रक्रिया है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा में ट्रांजिट के दौरान यात्रियों को सीमित समय के लिए बिना वीजा के रुकने की अनुमति होती है, जिससे हसन को इस यात्रा में कोई बाधा नहीं आई.
विमान कर्मचारियों की प्रतिक्रिया
हससन ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों ने उनके पासपोर्ट को देखकर हैरानी जताई थी. कर्मचारियों ने उनसे पूछा कि बिना वीजा के वह भारतीय फ्लाइट में कैसे यात्रा कर सकते हैं. इस पर हससन ने उन्हें समझाया कि उनकी यात्रा ट्रांजिट नियमों के तहत पूरी तरह वैध है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
हससन का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने इसे हैरान करने वाला बताया, तो कुछ ने हससन के अनुभव को रोचक करार दिया. यह घटना अंतरराष्ट्रीय यात्रा के नियमों को लेकर जागरूकता का उदाहरण है, जिसमें कई बार आम लोग भी भ्रमित हो जाते हैं.
Also Read: 14 की उम्र में शादी, 15 में मां, 34 में पति को छोड़ा, अब 13 बसों की मालकिन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.