बाराचट्टी के धनावां के मजदूर की यूपी में मौत, ईंट-भट्ठे पर करता था काम
बाराचट्टी. बाराचट्टी के धनावां गांव के एक मजदूर की मौत यूपी के फर्रुखाबाद स्थित एक ईंट-भट्ठे पर हो गयी. मृतक दिवंगत रामधनी मांझी का पुत्र सत्येंद्र मंडल बताया जाता है. अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ गया है, जबकि एक विकलांग भाई भी उस पर आश्रित था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र मंडल यूपी के फर्रुखाबाद के रुदाईंन गांव में सुपरहिट ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था. सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह भोक्ता ने बताया कि सोमवार को सत्येंद्र की मौत हो गयी थी. मौत कैसे हुई यह कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. बाद में ठेकेदार के लोगों द्वारा मंगलवार की देर रात सत्येंद्र की बॉडी को उसके घर पहुंचा दिया गया था. पैसे के अभाव के कारण बुधवार की दोपहर तक उसका दाह संस्कार नहीं हो पाया था. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा पहल करने के बाद उसका दाह संस्कार किया गया. मृतक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि उसके जिम्मे तीन छोटे बच्चों के अलावा एक विकलांग देवर की परवरिश है. ऐसे में कैसे उसके दिन कटेंगे यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है