बाबा रामदेव ने बिहार के टार्जन के साथ लगायी रेस, फिटनेस की तारीफ में कही यह बात
Viral Video: बाबा रामदेव ने बिहार के टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव के साथ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों योग करते, आयुर्वेद पर चर्चा करते और लोगों से देसी खानपान और योग अपनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं. बाबा रामदेव ने राजा यादव के साथ दौड़ भी लगायी और उन्हें योगासन की टिप्स दी. अपनी फिटनेस और दौड़ने की स्पीड के लिए मशहूर राजा यादव ने युवाओं को फास्ट फूड के बजाय शुद्ध और देसी खानपान अपनाने की सलाह दी.
बिहारी टार्जन राजा यादव ने कहा कि पहलवानी हमारी धरोहर है, जो अब लुप्त हो रही है, और वह इसे बचाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि वह लोगों को पहलवानी के प्रति आकर्षित करने का काम कर रहे हैं, और शारीरिक गतिविधियों को दिखाकर जागरूकता फैला रहे हैं. राजा ने यह भी कहा कि अगर उन्हें उचित प्रशिक्षण और अवसर मिले, तो वह पहलवानी में देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं और ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव राजा यादव के इंस्टाग्राम पर 25 लाख और यूट्यूब पर दो लाख लोग फॉलोअर्स हैं.
WATCH: प्रैंक कर वॉयस आर्टिस्ट ने लिये स्कैमर के मजे, आप भी देखें यह मजेदार वीडियो
WATCH: कुंभ में इंटरव्यू ले रहे शख्स के इस सवाल पर भड़के बाबा ने चिमटे से कर दी पिटाई