बाजार बंद होने पर आई बड़ी खबर! 38% बढ़ गया एलआईसी मुनाफा, रॉकेट बनेगा शेयर
LIC News: शेयर बाजार बंद होने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से बड़ी खबर आई है. वह यह है कि भारत की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च की तिमाही में शुद्ध मुनाफा 38% बढ़ गया. इस दौरान एलआईसी का मुनाफा बढ़कर करीब 19,013 करोड़ रुपये हो गया. एलआईसी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी. कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 13,763 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इस खबर के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को कंपनी का शेयर रॉकेट की तेजी से ऊपर चढ़ सकता है.
एलआईसी ने 5 साल में दिया 5.39% रिटर्न
एलआईसी के शेयरों की बात करें, तो मंगलवार को इसका शेयर 0.07% बढ़कर 870.70 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 8.34% रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले पांच साल में एलआईसी ने 5.39% का रिटर्न दिया है. इस आधार पर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से तिमाही नतीजे घोषित किए जाने के बाद एलआईसी के शेयरों में उछाल आ सकता है.
एलआईसी की आमदनी में आई गिरावट
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 2,50,923 करोड़ रुपये थी. कंपनी की नई पॉलिसी के प्रीमियम से हुई आय भी घटकर मार्च, 2025 तिमाही में 11,069 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,810 करोड़ रुपये थी. हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में पॉलिसी के नवीनीकरण प्रीमियम से आय बढ़कर 79,138 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2024 में 77,368 करोड़ रुपये थी.
इसे भी पढ़ें: ITR Filing Date: लाखों टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, आईटीआर फाइल करने की बढ़ गई डेट
निवेशकों को जल्द मिलेगा डिविडेंड
समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में एलआईसी का लाभ 18% बढ़कर 48,151 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 40,676 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान बीमा कंपनी की कुल आय बढ़कर 8,84,148 करोड़ रुपये हो गई. वित्त वर्ष 2023-24 में यह 8,53,707 करोड़ रुपये थी. इस बीच, एलआईसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.
इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी हुए बर्खास्त तो रिटायरमेंट का नहीं मिलेगा फायदा, बदल गया पेंशन नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.