बाघा ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसे ऐतिहासिक सीरियल का हिस्सा होना जिसे 17 सालों से…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 17 सालों में दर्शकों को खूब हंसाया है. सीरियल का हर किरदार अब दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. फैंस उन्हें उनके रियल नाम से ज्यादा रील नाम से जानते हैं. शो में बाघा का किरदार तन्मय वेकारिया निभाते हैं और वह इस सीरियल का हिस्सा बहुत सालों से हैं. बाघा के बोलने का स्टाइल लोगों को खूब भाता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में शो छोड़ने की बात पर रिएक्ट किया है.

तन्मय वेकारिया ने तारक मेहता शो छोड़ने की बातों पर किया रिएक्ट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम तन्मय वेकारिया ने फिल्मीज्ञान संग एक इंटरव्यू में कहा, “मैं तो सपने में भी नहीं सोच सकता कि मैं तारक मेहता शो छोड़ दूं. एक दौर था जब मुझे तारक मेहता नहीं मिला था और मैं एक शो कर रहा था जिसे बाद में चैनल ने बंद कर दिया. उस बीच करीब 4 महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था. तब मैं सोच रहा था कि इंडस्ट्री छोड़ दूं. मैं एक 9 से 5 की नौकरी करने का सोच रहा था. उस समय मैंने सोचा था कि किसी और फील्ड में चला जाऊं और एक्टिंग छोड़ दूं, लेकिन तारक मेहता में कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे मुझे शो छोड़ने का ख्याल आए.”

17 सालों से शो का हिस्सा होने पर बाघा बोले- ऐसे ऐतिहासिक शो का…

तन्मय वेकारिया ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो रोल के तौर पर ज्वाइन किया था. उन्होंने कहा, ये बहुत अच्छा लगता है. मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं ऐसे शो का हिस्सा बना जहां शुरू में मैंने सिर्फ छोटे-छोटे रोल किए थे. लगभग 15 साल हो गए हैं जब बाघा का किरदार शो में आया था और ऐसे ऐतिहासिक शो का हिस्सा होना जिसे 17 सालों से लोग प्यार दे रहे हैं, वाकई में बहुत खास है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में एंट्री लेगा ये विदेशी एक्टर? कहा- मैं सेट पर गया और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *