बांग्लादेश से लौटते ही इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, रणजी में पहले ही ओवर में ले ली हैट्रिक

बांग्लादेश से लौटते ही इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, रणजी में पहले ही ओवर में ले ली हैट्रिक

बांग्लादेश से लौटते ही इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, रणजी में पहले ही ओवर में ले ली हैट्रिक

नए साल के शुरू होने के साथ ही क्रिकेट ने भी रोमांच पकड़ना शुरू कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं। ऐसा ही कुछ रणजी ट्रॉफी 2022-23 एक मैच में देखने को मिला जब सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच हो रहे मुकाबले में पहले ही ओवर में एक खिलाड़ी ने हैट्रिक ले लिया। दरअसल सौराष्ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने यह कारनामा किया। उनादकट ने अपने पहले ही ओवर में दिल्ली के कप्तान समेत तीनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। उनादकट यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने अगले ओवर में दो और बल्लेबाजों को आउट कर दिया। उनादकट के कमाल से दिल्ली की टीम ने 5 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिए। ऐसा लगा कि उनादकट पूरी टीम को 10 रन के अंदर ही निपटा देंगे। उनादकट के लिए साल का इससे बेहतर शुरूआत नहीं हो सकता।

12 साल बाद टीम इंडिया में मौका

जयदेव उनादकट ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में 12 सालों के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। उनादकट को सीरीज के दूसरे मैच में खेलने का मौका भी मिला था, जहां उन्होंने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का पहला विकेट भी लिया। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। उनादकट की कप्तानी में उनकी टीम सौराष्ट्र ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी भी जीता। उनादकट खिलाड़ी के साथ-साथ कप्तान के रूप में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर चुके उनादकट ने भारत के लिए अंतिम वनडे मैच साल 2013 में खेला था। वनडे टीम में वापसी की तलाश कर रहा यह खिलाड़ी आए दिन अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खिंच रहे हैं। भारत में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इससे पहले उनादकट को खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका है।

पहले ओवर में हैट्रिक का रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी के पहले ओवर में हैट्रिक लेना कोई आम बात नहीं है। दिल्ली रणजी की मजबूत टीमों में से एक है। जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर एक रिकॉर्ड बना लिया है। वह रणजी इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जिसने अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लिया है। उनादकट जैसा कमाल टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान पहले ही कर चुके हैं। उन्होंने ये कारनाम पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान किया था। गौर करने वाली बात है कि दोनों खिलाड़ी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। उनादकट भारत के वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। उनके प्रदर्शन को देख ऐसा लगता है कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया के वनडे यूनिट में शामिल होने के लिए बुलाया जा सकता है।

source – indiatv

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *