बहाली को लेकर बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन
Dhanbad News: 24 व 25 फरवरी को होगी पूर्ण हड़ताल
Dhanbad News: फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के बैनर तले गुरुवार को बैंक कर्मियों ने बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. ग्राहक सेवा में सुधार के लिए सभी संवर्ग में समुचित बहाली, बैंक प्रबंधन द्वारा लगातार द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन समेत अन्य मांग की गयी. आंचलिक प्रबंधक को मांग के संदर्भ में स्मार पत्र दिया. यूनियन के झारखंड स्टेट के वरीय उपाध्यक्ष नंद कुमार महाराज ने कहा कि बैंकों में कर्मचारियों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है, इससे एक तरफ ग्राहक सेवा बाधित हो रहा है, वहीं कार्यरत कर्मचारियों पर काम का अत्यधिक बोझ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कर्मी तनाव में जीने को वह अभिशप्त हो गये हैं. स्थायी बहाली नहीं होने से युवा रोजगार से वंचित रह रहे हैं. बैंक प्रबंधन द्वारा समझौता में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि प्रबंधन कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगा. लेकिन, कर्मचारियों के प्रति आये दिन भेदभाव किया जा रहा है. बैंकिंग कार्य प्रणाली में मनमाने रूप से समझौते के विपरीत आये दिन एक तरफा निर्णय लादने का प्रयास किया जा रहा है. 24 व 25 फरवरी को दो दिवसीय पूर्ण हड़ताल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है