बलियापुर में गरज के साथ हुई ओला वृष्टि, किसानों को भारी नुकसान, बिजली आपूर्ति भी ठप

Jharkhand Weather: धनबाद के बलियापुर में सुबह-सुबह हुई भारी बारिश और ओला वृष्टि ने किसानों को तबाह कर दिया है. दर्जनों गांवों के किसानों में मायूसी छा गयी है.

Jharkhand Weather|Rain-Hailstorm in Dhanbad: धनबाद के बलियापुर में गरज के साथ हुई बारिश और ओला वृष्टि ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बलियापुर प्रखंड में गुरुवार को बारश हुई, वज्रपात हुई और जमकर ओले भी गिरे. इसकी वजह से खेतों में लगी गेहूं, सरसों, फूलगोभी, बंधागोभी, टमाटर, पालक और धनिया समेत अन्य फसलें नष्ट हो गयीं. किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. इस बारिश और वज्रपात के साथ हुई ओला वृष्टि ने किसानों को मायूस कर दिया है.

ओले गिरने से दर्जनों गांवों के किसानों की फसल हो गयी बर्बाद

गुरुवार को सुबह-सुबह करीब 6:15 बजे गरज के साथ बारिश शुरू हुई. देखते ही देखते ओले गिरने लगे. खेत-खलिहानो में बर्फ की सफेद चादर बिछ गयी. बलयापुर के दुधिया, सालपतरा, मोको, पलानी, धोखरा समेत दर्जनों गांवों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गयीं.

Baliapur Weather Dhanbad Jharkhand
ओला वृष्टि के बाद जमी बर्फ की चादर. फोटो : प्रभात खबर

सालपतरा के गौरांग मंडल की एक एकड़ में लगी सब्जियां बर्बाद

सालपतरा के किसान गौरांग मंडल ने कहा कि एक एकड़ में लगी सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी. उधार लेकर बीज खरीदे थे. खेत में काफी मेहनत की थी. अब जबकि फसल तैयार हो गया, तो बारिश और ओले ने पूरी फसल को बर्बाद कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सब्जी के साथ गेहूं की फसल भी बर्बाद, सुबह से बिजली आपूर्ति ठप

पलानी के किसान बासुदेव महतो ने कहा कि बारिश से काफी नुकसान हुआ है. सब्जी की फसल के साथ-साथ गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गयी है. सालपतरा के धनंजय मंडल ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. सुबह में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से सुबह से ही बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी.

इसे भी पढ़ें

Weather Alert: झारखंड के 3 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट

मंईयां योजना से हांफ रही सरकार, भाजपा ने सरकार को भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *