बनना है अच्छा यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर, इन बातों का रखें ध्यान, व्यूज और इनकम होगी डबल

Last Updated:

how to become youtuber for beginners: सोशल मीडिया के इस दौर में कई युवा और तमाम अनुभवी और अपने क्षेत्र के जानकार लोग बहुत अच्छे वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

X

यूट्यूब

यूट्यूब पर वीडियो बनाते अमेठी के गायक 

अमेठी: सोशल मीडिया के दौर में बहुत लोग एक अच्छा यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर बनना चाहता हैं. कई लोग तो इसे अपने कैरियर के तौर पर फुल टाइम करते हैं और बहुत से लोग इसे अपना करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. यदि आप भी उनमें से एक हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इन बातों का ध्यान यदि आप नहीं रखते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है और आपको व्यूज ज्यादा नहीं मिलेंगे. यानी नंबर अच्छे नहीं मिलेंगे.

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
यूट्यूब पर वीडियो बनाते समय हमें अपने वीडियो के उद्देश्य को जरूर ध्यान रखना चाहिए. हम वीडियो किस उद्देश्य से बना रहे हैं और वीडियो कैसा है इस बात का हमें बिल्कुल विशेष ध्यान रखना होगा तभी हमारे अच्छे नंबर आ सकते हैं.

कॉपीराइट का ना लें सहारा
यदि आपका खुद का पेज है और आपने वीडियो बनाने की शुरुआत की है तो फिर आप चाहे फेसबुक पर वीडियो बना रहे हैं या फिर यूट्यूब पर या फिर इंस्टाग्राम पर आप कापीराइट कंटेंट का सहारा ना लें. यदि आप कॉपीराइट का सहारा ले रहे हैं तो आपको नुकसान हो सकता है और आप पर केस भी दर्ज हो सकता है.

कंटेंट का रखें विशेष ध्यान
आप जो भी वीडियो बना रहे हैं उसके कंटेंट का विशेष ध्यान रखना है. हमें हमेशा लेटेस्ट कंटेंट का ध्यान रखना है. समय-समय पर हमें वीडियो बनाते रहना है जिससे हमारे फॉलोअर और हमारे चैनल से जुड़े लोगों को जानकारियां मिलती रहें और वह हमेशा हमारा सहयोग करते रहें.

यूट्यूब पेज पर वीडियो बनाने वाले और जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं उससे जुड़े अमन कौशल बताते हैं कि यूट्यूब पर वीडियो बनाते समय हम इन बातों का ध्यान रखकर अपने पेज पर ज्यादा फॉलोअर्स ला सकते हैं. इसके साथ ही इन्हीं टिप्स का ध्यान रखकर गोल्ड और सिल्वर प्ले बटन ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें कभी हार मानना नहीं चाहिए. हमें यह ध्यान रखना है कि जो वीडियो अभी नहीं चल रही है वह वीडियो भविष्य में चल सकती है. इसलिए हमें हताश और निराश नहीं होना है. हमें समय का इंतजार करते रहना है. हमें एक न एक दिन अच्छी सफलता जरूर मिलेगी.

homecareer

बनना है यूट्यूबर और इन्फ्लूएंसर, इन बातों का रखें ध्यान, व्यूज-इनकम होगी डबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *